लखीमपुर में बाढ़ का खतरा, पानी के तेज बहाव में पलटने से बची रोडवेज बस! वीडियो वायरल

admin

comscore_image

लखीमपुर खीरी: पहाड़ों में हो रही तेज बारिश और बैराज से शारदा नदी में छोड़ा गया पानी एक बार फिर पलिया–भीरा मार्ग पर पहुंच गया. सड़क पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. शुक्रवार सुबह भीरा मार्ग पर रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में बहकर सड़क किनारे पहुंच गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आधी बस सड़क और आधी नीचे लटक गई. गनीमत रही की बस पलटी नहीं. आनन-फानन में सभी यात्री नीचे उतरे.इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन रोक दिया हैगौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर और यूपी के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बनबसा बैराज से 2 लाख 58 हजार क्यूसेक पानी शारदा नदी में रिलीज किया गया है. बाढ़ का पानी पलिया-भीरा मार्ग तक पहुंच गया है. पलिया-भीरा मार्ग पर करीब डेढ़ फीट से अधिक पानी बह रहा है. आज सवारियों को लेकर पलिया आ रही रोडवेज बस पानी से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.खीरी जिले के कई गांवों में बाढ़ का खतरालखीमपुर खीरी के लोगों के लिए बाढ़ एक बार फिर आफत बन गई है. 2 दिन से हो रही लगातार भारी बारिश व बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से लखीमपुर जनपद के कई गांवो पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराता नजर आ रहा है, जिसमें गोला तहसील क्षेत्र गांव बेचे पुरवा, बेलहा सिकटिया अन्य गांव शामिल है, तो वहीं दूसरी पलिया तहसील क्षेत्र के इसके अलावा गोविंदनगर, भानपुरी खजुरिया में बाढ़ की आशंका के चलते लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है.FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 14:19 IST

Source link