Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 22, 2025, 10:36 ISTयूपी केलखीमपुर खीरी जिले में लगातार रिहायशी इलाकों में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है जिस कारण ग्रामीण में दहशत का माहौल व्याप्त है और ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से…और पढ़ेंX
बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार रिहायशी इलाकों में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है और ग्रामीण अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकाल कर आसपास के इलाकों में लगातार बाघ देखे जा रहे हैं. इस बीच भीरा क्षेत्र में गन्ने के खेत के समीप बैठा दिखाई दिया बाघ, जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. फिलहाल, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
बाघों के हमले से कई किसान हो चुके हैं घायल
दुधवा टाइगर रिजर्व पर जंगलों से निकालकर खेतों में बाघों ने अपना ठिकाना बना लिया है. बाघ अब जंगलों में वापस नहीं जा पा रहे हैं, जिस कारण घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. अबतक बाघ के हमले से लखीमपुर जनपद में कई किसानों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं दूसरी ओर दुधवा टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की सख्या में वृद्धि हो रही है.
बाघों ने रिहायशी इलाकों को बनाया अपना ठिकाना
वही देश-विदेश से सैलानी बाघों का दीदार करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क व किशनपुर सेंचुरी रेंज में आते हैं और जिप्सी पर सवार होकर जंगलों में वन्यजीवों का दीदार करते हैं. वहीं बाघों ने रिहायशी इलाकों में अपना ठिकाना बना लिया, जो कि वन विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 22, 2025, 10:36 ISThomeuttar-pradeshलखीमपुर के खेतों में दिखाई दिया बाघ, तो लोगों के छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल