लजर मसीह की गिरफ़्तारी के बाद पीलीभीत में तेज हुई खालिस्तान कनेक्शन की जांच, राडार पर ये नेक्सस

admin

लजर मसीह की गिरफ़्तारी के बाद पीलीभीत में तेज हुई खालिस्तान कनेक्शन की जांच

Last Updated:March 08, 2025, 19:33 ISTPilibhit News : यूपी एसटीएफ ने कौशांबी से खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया है, जिसके तार पीलीभीत में मारे गए आतंकी वरिंदर से जुड़े हैं. पीलीभीत पुलिस ने खालिस्तानी संगठनों के पीलीभीत और तराई कनेक्शन औ…और पढ़ेंफाइल फोटो. हाइलाइट्सयूपी एसटीएफ ने कौशांबी से खालिस्तानी आतंकी पकड़ा.पीलीभीत पुलिस ने खालिस्तानी कनेक्शन की जांच तेज की.फर्जी पासपोर्ट के काले कारोबार की भी जांच हो रही है.पीलीभीत. हाल ही में यूपी एसटीएफ ने कौशांबी से एक खालिस्तानी आतंकी को धर दबोचा है. जिसके तार पीलीभीत में ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी वरिंदर से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इसी को देखते हुए पीलीभीत पुलिस ने खालिस्तानी संगठनों के तराई से कनेक्शन व फर्जी पासपोर्ट के काले कारोबार की जांच एक बार फिर से तेज कर दी है. गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को पीलीभीत पुलिस की तीन खालिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीनों आतंकी ढेर हो गए थे. मुठभेड़ के बाद से ही पीलीभीत पुलिस तराई के खालिस्तानी कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई है

शुरुआती जांच में पीलीभीत पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के स्थानीय मददगार पर भी शिकंजा कसा था. इसी दौरान पुलिस को एनआईए के ईनामी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दुर्दांत आतंकी कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू के पीलीभीत में ठहरने के सुराग हाथ लगे थे. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था पीलीभीत में ठहरने के दौरान ही उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश की उड़ान भरी थी. इसके बाद से ही पुलिस जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट व वीजा बनाए जाने के नेक्सस की तलाश में जुटी थी.

लजर मसीह का तराई से है कनेक्शन?इधर बीते दिनों यूपी पुलिस व एसटीएफ ने कौशांबी से खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को धर दबोचा है. लजर मसीह भी खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से ताल्लुक रखता है. वहीं पीलीभीत पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारा गया वरिंदर भी लजर मसीह के संपर्क में था. ऐसे में पीलीभीत पुलिस लजर मसीह के तराई कनेक्शन के एंगल पर भी जांच कर रही है. इसके साथ ही साथ जिले में बीते कुछ वर्षों में बने पासपोर्ट की जांच भी पुलिस की ओर से की जा रही है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि आतंकियों के जिले में किस किस से संपर्क थे इस पहलू को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 19:33 ISThomeuttar-pradeshलजर मसीह की गिरफ़्तारी के बाद पीलीभीत में तेज हुई खालिस्तान कनेक्शन की जांच

Source link