LIVE मैच में सोता नजर आया CSK का खिलाड़ी, कैमरे ने दुनिया के सामने खोली पोल, फैंस ने कर दिया ट्रोल

admin

LIVE मैच में सोता नजर आया CSK का खिलाड़ी, कैमरे ने दुनिया के सामने खोली पोल, फैंस ने कर दिया ट्रोल



IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों शनिवार को खेले गए IPL मैच में 50 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2025 सीजन बेहद भयानक साबित हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन मैच हार चुकी है. IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नौवें नंबर पर है.
LIVE मैच में सोता नजर आया CSK का खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर वंश बेदी को शनिवार 5 अप्रैल को चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान डगआउट में सोते हुए देखा गया. वंश बेदी, जिन्होंने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक भी मैच नहीं खेला है, उनको पावरप्ले ओवरों के दौरान रवींद्र जडेजा के बगल में सोते हुए देखा गया, जहां सीएसके को तेजी पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
 (@incricketteam) April 5, 2025

 (@Twilightlove_7) April 5, 2025

 (@rishabh18v) April 5, 2025

(@singh_kumaramit) April 5, 2025

मैच के दौरान वंश बेदी का वीडियो वायरल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा क्रिकेटर वंश बेदी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. वंश बेदी IPL 2025 सीजन में CSK बनाम RCB मैच के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मुकाबले के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो खिंचवाई थी. वंश बेदी एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो दिल्ली प्रीमियर लीग में फेमस हुए थे, उन्हें स्पिन का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है. हालांकि, अब वंश बेदी एक झपकी की वजह से मशहूर हो गए हैं, क्योंकि मैच के दौरान उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
दिल्ली ने भी भेदा चेन्नई का किला
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का किला भेद दिया. दिल्ली ने केएल राहुल की 77 रन की बेहतरीन पारी से चेन्नई को उसके ही मैदान में शनिवार को 25 रन से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीच के ओवरों में मैदान पर उतरे, लेकिन उन्होंने वो जरूरी तेजी नहीं दिखाई जिसकी चेन्नई को जरूरत थी. धोनी के माता-पिता सहित पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था लेकिन धोनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके.
चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया. लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा है. राहुल की 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और चेन्नई को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और चार मैचों में उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.



Source link