India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-A मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो आज से पहले शायद ही कभी देखने को मिला होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच के दौरान दर्शक उस पल हैरान रह गए, जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश की.
LIVE मैच में इस धुरंधर के पैर छूने दौड़ पड़े विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने केन विलियमसन का विकेट लिया, जिसके बाद विराट कोहली उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े. इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने दूसरी पारी में 120 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, लेकिन न्यूजीलैंड 44 रनों से मैच हार गया.
अक्षर ने विलियमसन को किया आउट
दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण पूर्व कीवी कप्तान पर अतिरिक्त दबाव बन गया और अक्षर ने पारी के 41वें ओवर में अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. यह मिडिल और ऑफ पर एक आर्म बॉल थी, जिस पर केन विलियमसन ने क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन वह बीट हो गए. केएल राहुल ने इसके बाद विकेट के पीछे गेंद को कलेक्ट कर केन विलियमसन को स्टंप आउट कर दिया. केन विलियमसन 81 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को एक बड़ा विकेट मिल गया.
(@ayotarun) March 2, 2025
(@Sulemannagori23) March 2, 2025
(@BPSC_JununHai) March 2, 2025
अक्षर पटेल ने किया कमाल
केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली सीधे अक्षर पटेल के पास गए और उनके पैर छूने लगे. इस पर अक्षर पटेल ने उन्हें रोक दिया और दोनों की हंसी फूट पड़ी. अक्षर पटेल ने 3.20 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट झटका. अक्षर पटेल ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया, जब भारत का स्कोर 30/3 था तब उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 98 रन की साझेदारी करते हुए 42 रन बनाए.