अभिषेक सिंहगोरखपुर. लीची एक ऐसा फल है जिसका स्वाद सभी को भाता है. लीची का बिना स्वाद लिए इसके सीजन में कोई नही रह पाता है. लीची के शौकीनों को इसका जायका बहुत पसंद है. आज हम आपको एक ऐसी लीची के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आप हैरत में पड़ जायेंगे. हम बात कर रहें हैं गोरखपुर के लीची के बारे में. इसकी खास बात यह है की गोरखपुर के लोग इस लीची का स्वाद नहीं चख पाते. क्योकि हर साल गोरखपुर में होने वाली लीची लंदन और दुबई में भेज दी जाती है.विदेशों में गोरखपुर के बागों में होने वाली लीची की जबरदस्त डिमांड होने के साथ ही मुंह मांगी कीमत भी मिलती है. गोरखपुर के फुटकर मार्केट में लीची का रेट 70 से 80 रुपए किलो होता है. तो वही गोरखपुर के रामनगर के बाग की लीची लोकल बाजार में 500 से 600 रुपए किलो बिकती है. जबकि दुबई और लंदन में पहुंचकर इसी लीची का रेट 1500 से 2000 हजार रुपए किलो हो जाता है.लीची का स्वाद बहुत ही जायकेदारगोरखनाथ इलाके में कई एकड़ में लीची का एक बाग फैला है. इसके बावजूद भी गोरखपुर के लोगों को ही रामनगर की लीची का स्वाद चखने को नही मिलता क्योंकि लीची लंदन और दुबई भेज दी जाती थी. हालांकि, कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में पहली बार लीची का निर्यात नहीं हो पाया था. जिस कारण गोरखपुर समेत अन्य जगहों पर कम दामों में ही लीची बेचना पड़ा था. गोरखनाथ इलाके के रामनगर में बहुत पुरानी लीची की बाग है. ये बाग डेढ़ एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैली है. यहां लीची के सैकड़ों पेड़ हैं.यहां 15 सालों से लीची की अच्छी पैदावार हो रही है.इस लीची की मिठास अन्य से बिल्कुल अलग होती है. यही वजह है कि सीजन शुरू होने से पहले ही लंदन और दुबई से बुकिंग आ जाती है. हर साल सीजन आते ही जैसे लीची तैयार होती है उसे विदेशों में भेज दिया जाता था. जबकि थोड़ा सा हिस्सा उन बड़े व्यापारियों को मिलता है, इसके लिए उन्हें पहले से ही बुकिंग करानी होती है.1500 से 2000 रुपए किलो बिकती हैन्यूज 18 लोकल के टीम से बातचीत में लीची के बाग में काम करने वाले फहीम ने बताया कि लीची की अलग-अलग किस्म की पेड़ है. इसमें मिठास बहुत अधिक होती है. इस प्रकार की लीची केवल गोरखपुर में होती है. गोरखपुर की लीची की डिमांड अधिक है और इसका उत्पादन बहुत कम है. लीची की मुख्य ख़ासियत है कि बहुत मीठा होता है और इसका बीज बहुत छोटा होता है. जो पहले आर्डर देता है उसी को हम लोग सप्लाई देते है जिस कारण एक साल पहले ही लोग आर्डर दे देते है.लीची के पौधे में फूल आने के बाद जब तक लीची तैयार नही हो जाती इसकी सिंचाई निरंतर करनी पड़ती है. पानी की कमी नही होनी चाहिए. मुख्य विशेषता है कि इस लीची में कभी भी कीड़े नहीं लगते चाहे जितनी भी बरसात हो. लोकल में 500 से 600 रुपये तक डिमांड है. जबकि विदेशों में 1500 से 2000 रुपये तक की डिमांड है. विदेश भेजने के लिए लीची का 1500 रुपये तक का आर्डर मिल चुका है 10 मई तक लीची तैयार हो जाएगी. उसके बाद इसकी सप्लाई आर्डर के हिसाब से होंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 21:55 IST
Source link