List Of Daily Bad Habits Can Cause Liver Damage Late Night Wake Up Anger Day Time Sleep | शराब और तली-भुनी चीजे हीं नहीं, इन डेली हैबिट्स की वजह से भी लिवर को पहुंचता है नुकसान, तुरंत छोड़े आदत

admin

List Of Daily Bad Habits Can Cause Liver Damage Late Night Wake Up Anger Day Time Sleep | शराब और तली-भुनी चीजे हीं नहीं, इन डेली हैबिट्स की वजह से भी लिवर को पहुंचता है नुकसान, तुरंत छोड़े आदत



Bad Habits That Can Affect Liver: लिवर हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है, जो कई तरह के काम को अंजाम देता है, यही वजह है कि हमें इस ऑर्गन का हमेशा खास ख्याल रखना चाहिए. अक्सर कहा जाता है कि ऑयली फूड्स और शराब जैसी हानिकारक चीजों से लिवर को तगड़ा नुकसान पहुंचता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी कुछ डेली हैबिट्स भी इस अंग की सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है. 
हेल्दी लिवर से मिलेगी हेल्दी बॉडीकई हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप खुद को क्रॉनिक डिजीज से बचाकर रखना चाहते हैं तो अपने लिवर की सेहत का पूरा ख्याल रखें. जो लोग ऐसा नहीं करते उनका शरीर धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है. 
इन फूड्स को खाने से खराब होती है लिवर की सेहतहम अक्सर अपने टेस्ट को सटिस्फाई करने के लिए कई ऐसी चीजें खाने लगते हैं, जिससे सेहत को तगड़ा नुकसान हो जाती है. अगर आप को हेल्दी लिवर चाहिए तो रेड मीट, सोडा, सॉफ्ट ड्रिंक्स, शराब और ऑयली फूड्स से जितना हो सके परहेज कर लें.
इन 3 बुरी आदतों से करें तौबाआपको लगता है कि सिर्फ अनहेल्दी फूड्स खाने से ही लिवर खराब होता है तो ये बात सही नहीं है. हम अपने डेली लाइफ में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे लिवर को तगड़ा नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि आपको किन चीजों से तौबा करनी चाहिए.
1. दिन में सोने की आदतकुछ लोगों को दिन में सोने की बुरी आदत होती है, 10 से 20 मिनट का पॉवर नैप लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन आप अगर दिन में हद से ज्यादा सोते हैं तो ये लिवर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

2. रात में देर तक जागने की आदतकुछ लोगों को देर रात तक काम करने या लेट नाइट पार्टीज में जाने की आदत होती है, जिसकी वजह से वो काफी देर से सोते हैं, ये लिवर की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. 
3. बहुत ज्यादा गुस्सा करनाहमारे लिए गुस्से पर कंट्रोल करना न सिर्फ मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है, बल्कि लिवर की सेहत को बेहतर रखने के लिए अहम है. इसलिए अपने मूड को बेहतर करने की कोशिश करें.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link