Lionel Messi Instagram income messi 90 crore from instagram since winning fifa world cup | Lionel Messi: इंस्टाग्राम पोस्ट से मेसी ने 1 महीने में कमाए 90 करोड़ रुपये! रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

admin

Share



Lionel Messi Instagram income: अर्जेंटीना 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप जीत चुका था. इस विश्‍व कप के हीरो  लियोनल मेसी थे. वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. उन्‍होंने मैदान के अंदर और बाहर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इसी के साथ वे मुख्‍य प्रतिद्वंदी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कई मामलों में पीछे छोड़ चुके हैं. मेसी ने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी के साथ एक फोटो पोस्ट किया था. जिस पर 74 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसी के साथ वे किसी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन बन चुके हैं. इसके अलावा वे इंस्टाग्राम पर पेड पोस्‍ट से भी लाखों की कमाई कर रहे हैं. आइए जानते हैं.    
इंस्टाग्राम से कमाए 1.5 मिलियन पाउंड 

अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने मैदान के बाहर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. कतर में फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मेसी ने इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट से ही करोड़ों रुपये कमाए हैं. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से लगभग 1.5 मिलियन पाउंड (£ 1.5 million) कमा रहे हैं. उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के बाद से कई ब्रांड्स के साथ टाई अप किया है. जिसमें कई फेमस वीडियो गेम्स से लेकर क्रिप्टो एक्सचेंज और आईवियर फर्म भी शामिल हैं. उनके मुख्‍य प्रतिद्वंदी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लंबे वक्‍त से इंस्टाग्राम के माध्‍यम से सबसे ज्यादा कमाई की थी, लेकिन इस विश्‍व कप में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और इसी वर्ल्‍ड कप में मेसी की सफलता का मतलब है कि वह अंतर कम हो रहा है. 
 इंस्टाग्राम अकाउंट पर 414 मिलियन फॉलोअर्स
फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अर्जेंटीना को वर्ल्‍ड कप जीताने के बाद दिनोंदिन अपनी फेमस होते जा रहे हैं. उन्‍हें वर्ल्‍ड कप के बाद से ही इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट के लिए पेमेंट किया जा रहा है और वे अपने मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल सकते हैं. 18 दिसंबर को उनकी टीम ने वल्‍र्ड कप जीता था. मेसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 414 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्‍होंने कई ब्रांड्स के साथ ने  टाई अप कर लिया है. जिसमें बडवाइजर बीयर, कॉल ऑफ ड्यूटी और ईफुटबॉल वीडियो गेम, एनर्जी ड्रिंक गेटोरेड, क्रिप्टो एक्सचेंज बिटगेट और आर्टिफिशियल आईवियर फर्म ऑर्कैम शामिल हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link