नई दिल्ली. देश राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण की जबरदस्त मार झेल रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से राहत देने वाली खबर आयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश (Light Rain) की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के अलावा अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना है, उसमें हरियाणा का फारुखनगर, यूपी के अलीगढ़ के देबई, नरौरा, सहसवान और अतरौली शामिल हैं. जबकि इस दौरान राजस्थान में भरतपुर और महानीपुर बालाजी में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इससे पहले बुधवार को स्काईमेट की तरफ से कहा गया था कि मौसमी परिवर्तन की वजह से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में साइक्लोनिंग सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है. जबकि 4 और 6 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है. 5 दिसंबर को बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां होंगी. हवाएं काफी तेज चलेंगी. इस दौरान सुबह व शाम के समय उत्तर भारत में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
आपके शहर से (अलीगढ़)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi Rain, Delhi Weather Update, India Meteorological Department, Weather Alert, Weather forecast, Weather Report, Weather updates
Source link