LIC HFL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 35000 से अधिक है सैलरी 

admin

LIC HFL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 35000 से अधिक है सैलरी 

LIC HFL Recruitment 2024: जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने विभिन्न राज्यों के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एलआईसी एचएफएल की आधिकारिक वेबसाइट lichousing.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एलआईसी एचएफएल के तहत इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 14 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

एलआईसी एचएफएल में भरे जाने वाले पदआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के जरिए इन पदों पर भर्तियां की जा रही है. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.

एलआईसी एचएफएल के लिए किस उम्र वाले करेंगे आवेदनउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

LIC HFL में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर नीचे दिए गए अनुसार भुगतान किया जाएगा.

एलआईसी एचएफएल के लिए कौन करेगा अप्लाईउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट (न्यूनतम कुल 60% अंक) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर सिस्टम का ऑपरेशन और काम करने का नॉलेज होना चाहिए.

एलआईसी एचएफएल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कएलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये प्लस जीएसटी@ 18% भुगतान करना होगा. यह शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है और वापस नहीं किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनLIC HFL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकLIC HFL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

एलआईसी एचएफएल में ऐसे चयनएलआईसी एचएफएल भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन फाइनल मेरिट लिस्ट और ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू के संयुक्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…सीईयूटी यूजी रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी10वीं में देखा IIT से पढ़ाई करने का सपना, मां का मिला सपोर्ट, बेटे ने ऐसे पास किया JEE की परीक्षा
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Life InsuranceFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:47 IST

Source link