IND vs WI, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज रात 8:00 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया अपनी गलतियों के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है. भारत को अगर इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतना ही होगा. लगातार दो हार के बाद तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ओपनिंग बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरेंगे. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नंबर-5 पर शिफ्ट किया जाएगा. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी बेहद खतरनाक है और ये दोनों ही बल्लेबाज पावर-प्ले में जमकर रन लूटने में माहिर है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं.
मिडिल ऑर्डर
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नंबर 3 पर उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा को बतौर नंबर 4 बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका देगी. नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिलेगा. संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 12 और 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. संजू सैमसन ने अपनी आखिरी 5 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 30, 15, 5, 12 और 7 रन के स्कोर बनाए हैं.
ऑलराउंडर्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे. नंबर 7 बैटिंग पोजीशन पर अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा. अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग के साथ बैटिंग में टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट
स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़े काल साबित होंगे. कप्तान हार्दिक पांड्या ऐसे में प्लेइंग इलेवन से रवि बिश्नोई को बाहर कर देंगे. रवि बिश्नोई दूसरे टी20 मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका देंगे. उमरान मलिक और आवेश खान को बाहर बैठना होगा.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा