लगातार 5 हार का सिलसिला टूटा, धोनी ने ली राहत की सांस, फिर चेपॉक की पिच को कोस दिया| Hindi News

admin

लगातार 5 हार का सिलसिला टूटा, धोनी ने ली राहत की सांस, फिर चेपॉक की पिच को कोस दिया| Hindi News



IPL 2025, LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) पर 5 विकेट से जीत के बाद लगातार पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उम्मीद जताई कि इस जीत से टीम की लय बनेगी. बता दें कि अपने पुराने ‘फिनिशर’ वाले रूप की झलक दिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने लगातार 5 मैचों की हार का सिलसिला तोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 5 विकेट से जीत दिलाई.
धोनी ने ली राहत की सांस
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है. बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ा है. यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है. उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी. पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे, लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की.’
चेपॉक की पिच को कोस दिया
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,‘हमें बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी. शायद चेन्नई की विकेट के कारण. उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हमें पहले 6 ओवरों में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी जिससे अश्विन पर पहले छह ओवरों में दो ओवर डालने का काफी दबाव बन रहा था. यही वजह है कि हमने गेंदबाजी में बदलाव किए. बल्लेबाजी यूनिट का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन और बेहतर हो सकता है.’
धोनी ने ताबड़तोड़ रन ठोके
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 और शिवम दुबे ने 37 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 43 रन बनाए. चेन्नई ने तीन गेंद और पांच विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले फॉर्म में लौटे कप्तान ऋषभ पंत के इस सीजन के पहले अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे.



Source link