AUS vs ENG: शोएब अख्तर, क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पाकिस्तान का वह गेंदबाज जिसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब यह रिकॉर्ड सालों बाद खतरे में पढ़ चुका है. इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड इस महारिकॉर्ड के अरीब-करीब नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को थरथराने पर मजबूर कर दिया. वुड लगातार लाहौर के मैदान पर लगातार ऑस्ट्रेलिया पर बरसते नजर आए, जिसके चलते अंपायर को भी शक हो गया.
अंपायर्स के रडार पर आए वुड
इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने रनों का अंबार लगा दिया. रिकॉर्डतोड़ टोटल के जवाब में उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रफ्तार के सामने फुस्स नजर आए. मार्क वुड ने अपने पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मात देना शुरू किया. उन्होंने लगातार 13 गेंदे 150 KMPH से पार फेंकी. इसमें सबसे तेज गेंद 153.5 kph की देखने को मिली.
अंपायर्स को भी हुआ शक
लगातार तेज तर्रार गेंदे फेंकने के चलते मार्क वुड अंपायर्स की रडार पर नजर आए. वुड से बीच ओवर में बातचीत हुई और फिर उन्होंने हाथ से टेप निकालकर पॉकेट में रख लिया. कमेंटेटर्स ने भी इस बारे में चर्चा की, लेकिन वुड टेप हटाने के बाद भी लगातार धारधार गेंदबाजी करते नजर आए.
ये भी पढ़ें… Champions Trophy Record: भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सब पीछे… इंग्लैंड ने तोड़ा 20 साल पुराना महारिकॉर्ड, रनों का तूफान बना ‘वरदान’
बेन डकेट की रिकॉर्डतोड़ पारी
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ टोटल खड़ा किया. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा टोटल बनाने के मामले में इंग्लैंड नंबर-1 बनी. बेन डकेट की 165 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 352 रन का पहाड़नुमा टारगेट दे दिया.