नोएडा: दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में तेंदुए (Leopard) का खौफ अब भी बना हुआ है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी (leopard in Society) में मंगलवार शाम को तेंदुए की तलाश के लिए दोबारा सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें वन विभाग की टीम, बिसरख थाना पुलिस के अधिकारी और सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड शामिल थे. मंगलवार को सोसाइटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोगों ने इलाके में एक तेंदुए को देखे जाने का दावा करते हुए लोगों को सतर्क किया.
दरअसल, सोमवार की रात सोसाइटी की कंस्ट्रक्शन साइट पर तेंदुए जैसा जानवर देखा गया था, जिसकी खबर मंगलवार को आग की तरह फैल गई. इसकी दहशत की वजह से सोसाइटी के लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई थी. मंगलवार को दिनभर कंस्ट्रक्शन साइट पर कोई हलचल नहीं हुई लेकिन तेंदुए के खौफ की वजह से मंगलवार की शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक 2 घंटे का सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया था. हालांकि, इस सर्च ऑपरेशन में कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने राहत की सांस ली.
Greater Noida West ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में तेंदुए का खौफ, लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में एक तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली. सुबह साढ़े 10 बजे तक हमारी टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए की तलाश शुरू की. हमारी अब तक की खोज और जांच के आधार पर यह एक अफवाह प्रतीत होती है. फिर भी, हमारी टीम काम में जुटी है.
अजनारा ली गार्डन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने इलाके में तेंदुए जैसे पशु के देखे जाने के बारे में निवासियों को सचेत किया और कहा कि क्षेत्र में कुछ लोगों ने तेंदुए जैसे पशु के देखे जाने का दावा किया है इसलिए निवासियों से आग्रह है कि वे बाहर निकलते समय सावधान रहें. सोसाइटी में दहशत का माहौल है. सोसाइटी के रखरखाव विभाग से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें सुझाव दिया गया कि बाहर निकलते समय सावधानी बरती जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, LeopardFIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 08:10 IST
Source link