कानपुर. शहर के नवाबगंज इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिहायशी इलाके में दबे पांव तेंदुआ घुस गया. एसडी कॉलेज के होस्टल में ये तेंदुआ दबे पांव शनिवार की रात को घुसा. इस दौरान तेंदुआ होस्टल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. तेंदुए के आने की खबर के साथ ही होस्टल सहित आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गए. छात्रों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन मंगवा कर सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया. लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल सका.वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता है तब तक सभी लोग एहतियात बरतें और घरों में ही रहें. साथ ही लोगों से कहा गया है कि तेंदुए के दिखने पर तुरंत सूचित करें और उसे भगाने या डराने का प्रयास न करें क्योंकि ऐसे में वो हमलावर भी हो सकता है.
डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि आशंका है तेंदुआ गंगा किनारे स्थित कटरी क्षेत्र से आया होगा क्योंकि चिड़ियाघर से तेंदुए के भागने की कोई खबर नहीं है. अब तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन के साथ रेंजर्स को भी मौके पर बुलवाया गया है. यादव ने बताया कि आसपास के लोगों को सचेत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने भी वन विभाग की टीम के साथ कॉलेज प्रशासन से वार्ता कर चौकन्ना रहने की अपनी की है. वन विभाग का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा न जाए तब तक लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं.
दो पिंजरे लगाए गए
वहीं वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे भी इलाके में लगाए हैं जिससे उसे आसानी से पकड़ा जा सके. वन विभाग को तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं जिनके आधार पर अब उसकी तलाश की जा रही है और पता किया जा रहा है कि वो किस तरफ गया है. तेंदुए के सीसीटीवी में दिखने के बाद एसडी कॉलेज के होस्टल में रहने वाले छात्र भी दहशत में हैं और बाहर निकलने में घबरा रहे हैं.
आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kanpur news, Leopard, Up news in hindi
Source link