lemon will remove blackheads on nose blackheads and whiteheads removal skin care tips in hindi samp | Skin care tips in hindi: नींबू से हटा लें चेहरे के ब्लैकहेड्स, कील-मुंहासे हो जाएंगे दूर

admin

Share



Skin care tips in hindi: चेहरे को भद्दा बनाने के लिए ब्लैकहेड्स काफी हैं. लेकिन इसके साथ व्हाइटहेड्स की समस्या भी हो सकती है. जिससे चेहरे की त्वचा ढीली होने लगती है. लेकिन नींबू का इस्तेमाल करके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स दोनों को हटाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने के लिए नींबू का कैसे इस्तेमाल करना है.
ये भी पढ़ें: Kachcha Badam Skin Care: 10 साल जवान बना देगा कच्चा बादाम, मिलेगी गजब की चमक, झुर्रियां होंगी गायब
Blackheads Removal: ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नींबू का इस्तेमालskin care tips in hindi: नींबू का इस्तेमाल करके बंद रोमछिद्रों को खोला जा सकता है और फिर उसे टाइट कर सकते हैं. जिससे ब्लैकहेड्स दोबारा नहीं हो पाते. ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नाक पर लगाएं और सूखने दें. जब पेस्ट सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से हटा लें.
ये भी पढ़ें: वोटों की गिनती देखकर इस शख्स को आ गया हार्ट अटैक, अचानक उठा सीने में दर्द
Whiteheads Removal: व्हाइटहेड्स हटाने के लिए नींबू का इस्तेमालजब सीबम का उत्पादन करने वाली ग्रंधि में सूजन आ जाती है, तो व्हाइटहेड्स बनने लगते हैं. व्हाइटहेड्स हटाने के लिए नींबू का ऐसे इस्तेमाल करें. नींबू का रस और पानी बराबर मात्रा में लेकर उंगलियों से व्हाइटहेड्स पर लगाएं. हल्के हाथ से मसाज करने के बाद करीब 20 मिनट रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link