Lemon for diabetes patients control blood sugar level 5 ways to use lemon in diet sscmp | Lemon for Diabetes: नींबू से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, इन 5 तरीकों से करें डाइट में शामिल

admin

Share



Lemon control blood sugar: नींबू को विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स है और ये हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर नींबू हमारे शरीर को कई लाभ पहुंचाते हैं. शरीर को डिटॉक्स करने के लिए भी आप नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि नींबू शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है. डायबिटीज के मरीज नींबू को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
जानें कैसे करें नींबू को डाइट में शामिल
1. ड्रिंक के साथभारत के ज्यादातर घरों में दिन की शुरुआत चाय से होती है. लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट नींबू के पानी या फिर ग्रीन टी/ब्लैक टी में नींबू डालकर पीएं तो ये आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचा सकता है. डायबिटीज के मरीजों को सुबह खाली पेट नींबू के पानी का सेवन करना चाहिए.
2. स्नैक्सआप नींबू का इस्तेमाल स्नैक्स में भी कर सकते हैं. शुगर मरीजों को तो स्नैक्स में नींबू के रस खाना चाहिए. इसके अलावा, जब भी आलू का सेवन करें तो आप उसमें नींबू का रस मिला लें. इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
3. सलादसलाद आपको हेल्दी रखता है. आप सलाद में नींबू का रस मिला सकते हैं. नींबू में मौजूद विटामिन और पोटेशियम डायबिटीज और शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
4. खाने से पहलेखाना खाने से कुछ देर पहले भी आप नींबू का सेवन कर सकते हैं. खाना खाने से पहले एक गिलास नींबू का पानी पीएं.
5. खाने के साथखाने के साथ नींबू का सेवन करने से शुगर कंट्रोल में रहता है. आप लंच और डिनर में नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link