आजमगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनान (Uttar Pradesh Assembly Election) नजदीक आते ही नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. इसी बीच आजमगढ़ (Azamgarh) में बसपा का किला भी ढह गया. सुखदेव राजभर, वंदना सिंह के बाद अब शाह आलम गुड्डू जमाली (Shah Alam Guddu Jamali) का अपनी ही पार्टी से मोह भंग हो गया. विधानमंडल दल के नेता मुबारकपुर विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली के इस्तीफा देते ही सियासत गरमा गई है. आजमगढ़ में शाह आलम गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं.
यूपी चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लगातार झटके लग रहे हैं. गुरुवार को मायावती को एक और बड़ा झटका लगा. विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि अगर गुड्डू जमाली सपा में शामिल होंगे तो आजमगढ़ के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा लहर में भी गुड्डू जमाली को आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से जीत मिली थी. बसपा विधायक गुड्डू जमाली के प्रतिनिधि का कहना है कि अभी इस्तीफा भेजा गया है. इसके मंजूर होते ही फैसला किया जाएगा कि किस पार्टी में जाना है. ऑफर कई राजनीतिक पार्टियों से आ रहा है. विचार विमर्श कर इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम को मायावती ने इसी साल जून में विधानमंडल दल का नेता बनाया था. बसपा को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इसके बाद शाह आलम मायावती के करीबियों से रूठने लगे. इसी के चलते शाह आलम ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा दिया है.
इस्तीफे में लिखी ये बात
उन्होंने पार्टी की मुखिया मायावती को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि भारी मन से विधानसभा सदस्य और बसपा के हर पद से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने पार्टी की 21 नवंबर की बैठक का हवाला देते हुए लिखा है कि 2012 से पार्टी के प्रति निष्ठावान रहा और पार्टी की तरफ से मिली हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी, लेकिन लगता है मेरी उपेक्षा की जा रही है. ऐसे में अब आगे साथ रहने की कोई वजह नहीं है.
आपके शहर से (आजमगढ़)
उत्तर प्रदेश
…और आजमगढ़ में ढह गया BSP का किला, विधानमंडल दल के नेता शाह आलम भी हुए मायामुक्त
Azamgarh: शादी के 21 साल बाद निकम्मे पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक, बीवी ने की FIR
गोरखपुर में विपक्ष को रवि किशन ने घेरा, कहा – UP को लीडर चाहिए, परिवार चलाने वाले लोग नहीं
Azamgarh: पटाखों के बाद पराली ने बढ़ाया प्रदूषण का ग्राफ, हर तरफ पसरा दिख रहा धुआं
मुख्तार अंसारी पर एक और बड़ी कार्रवाई, लखनऊ स्थित करोड़ों की जमीन कुर्क करने का आदेश
Azamgarh पहुंची शबाना आजमी, कहा- लोकतांत्रिक देश में किसान की आवाज तो सुननी ही पड़ेगी
DJ की धुन पर नाचने को लेकर भिड़े घराती-बराती, पुलिस पहुंची और फिर…
विजय रथ लेकर 5 घंटे लेट आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव, भीड़ देख कार्यकर्ताओं को दिया ये मैसेज
Azamgarh: समुदाय विशेष के दो युवकों ने किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म का प्रयास, क्षेत्र में तनाव
आजमगढ़ में सपा नेताओं ने किया ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ का सांकेतिक लोकार्पण, पुलिस को दिया चकमा
UP Assembly Elections: आजमगढ़ में शिवपाल सिंह ने कहा – हम किसी जिन्ना को नहीं जानते, पर…
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Mayawati, Shah Alam Guddu Jamali BSP resignation, UP politics, विधानसभा चुनाव 2022
Source link