legend england better kevin pietersen returns to delhi capitals as mentor role for ipl 2025 | Kevin Pietersen: 14000 से ज्यादा रन… दिल्ली कैपिटल्स में लौटा दिग्गज, IPL 2025 से पहले बड़ा ऐलान

admin

legend england better kevin pietersen returns to delhi capitals as mentor role for ipl 2025 | Kevin Pietersen: 14000 से ज्यादा रन... दिल्ली कैपिटल्स में लौटा दिग्गज, IPL 2025 से पहले बड़ा ऐलान



Kevin Pietersen Delhi Capitals IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. टूर्नामेंट से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक दिग्गज की टीम में वापसी कराई है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को आगामी आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का मेंटर बनाया गया है.
दिग्गज की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को अपना मेंटर घोषित किया है. फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की, जिसमें उनके सबसे पसंदीदा पूर्व खिलाड़ियों में से एक की वापसी की पुष्टि की गई. इंग्लैंड का यह दिग्गज 2012 से 2014 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहा. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम की कमान भी संभाली. पीटरसन क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं.
नए हेड कोच के साथ करेंगे काम
केविन पीटरसन हेड कोच हेमंग बदानी के साथ मिलकर काम करेंगे, जिन्हें नए सीजन के लिए टीम में शामिल किया गया था. आईपीएल 2024 सीजन के अंत में रिकी पोंटिंग से अलग होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग ढांचे में पूरी तरह से बदलाव किया है. बदानी टीम के ऑक्शन का भी हिस्सा थे. पीटरसन का कोच के तौर पर यह पहला कार्यकाल होगा. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच बनने में रुचि दिखाई थी.
कौन होगा कप्तान?
आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान भी मिलेगा. हालांकि, यह कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभालने की रेस के प्रबल दावेदार हैं. अक्षर ने आईपीएल में कभी कप्तानी नहीं की है. राहुल ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी की है. वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान हैं. डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की. वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैं.
पीटरसन का क्रिकेट करियर
पीटरसन के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में काफी रन बनाए. टेस्ट में पीटरसन के नाम 23 शतक के साथ 8181 रन दर्ज हैं. यह 104 मैचों में बनाए. वहीं, 136 वनडे मैचों में इस दिग्गज ने 9 शतक जड़ते हुए 4440 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में पीटरसन ने 37 मैच खेले और 1176 रन बटोरे. आईपीएल में उन्हें 36 मैचों का अनुभव है, जिसमें 1001 रन बनाए. कुल मिलाकर उनके नाम 14000 से ज्यादा रन हैं.



Source link