legend ab de villiers impressed with RCB performance in ipl 2025 he called team 10 times stronger | IPL 2025: RCB के प्रदर्शन ने इस दिग्गज को कर लिया मुरीद, पाटीदार की टीम को बताया 10 गुना ताकतवर

admin

legend ab de villiers impressed with RCB performance in ipl 2025 he called team 10 times stronger | IPL 2025: RCB के प्रदर्शन ने इस दिग्गज को कर लिया मुरीद, पाटीदार की टीम को बताया 10 गुना ताकतवर



RCB IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज हुआ है. टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइटराइडर्स को उसी के घर में शिकस्त देकर की. इसके बाद पाटीदार की इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदकर चेपॉक का खिला भेजा, जहां RCB पिछले 17 सालों से कोई मैच नहीं जीती थी. बेंगलुरु के इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखकर साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम की जमकर तारीफ की.
दिग्गज ने जमकर की तारीफ 
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शानदार शुरूआत को देखते हुए साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस बार टीम पिछले सत्रों की तुलना में दस गुना बेहतर लग रही है और उम्दा शुरूआत से आगे उसका काम आसान हो जायेगा. आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर 17 साल बाद हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. आरसीबी के लिये खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में कहा, ‘इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना बेहतर है.’ 
RCB की टीम में संतुलन और गहराई
डिविलियर्स ने कहा, ‘पिछले साल आईपीएल ऑक्शन के समय मैने कहा था कि आरसीबी को संतुलन की जरूरत है. यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या फील्डर्स को लेकर नहीं था. यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था.’ डिविलियर्स ने कहा, ‘मैने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था. आपको यही तो चाहिये. पहले मैच में (KKR के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था. यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिये होती है.’
टॉप पर है पाटीदार की टीम
उन्होंने कहा, ‘आरसीबी की यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है. नतीजों के नजरिये से ही नहीं बल्कि टीम को देखकर भी. केकेआर को उसके घर पर हराना और फिर चेन्नई को चेपॉक पर मात देना शानदार रहा. अब इससे आगे अंकतालिका में राह आसान हो जायेगी.’ बता दें कि पाटीदार की यह टीम अंकतालिका में टॉप पर है. उसके दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं और रनरेट +2.266 है. टीम का अगला मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घर यानी एम चिन्नास्वामी, बेंगलुरु में है. 



Source link