लेडी कांस्टेबल से करता था दोस्ती, कमाए दो करोड़, पुलिस ने पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला सच – Man used to make physical relations with UP lady constables earns 2 crore unbelievably in bareilly police got shock to know modus operandi bizarre news

admin

लेडी कांस्टेबल से करता था दोस्ती, कमाए दो करोड़, पुलिस ने पकड़ा, सामने आया चौंकाने वाला सच - Man used to make physical relations with UP lady constables earns 2 crore unbelievably in bareilly police got shock to know modus operandi bizarre news

बरेली. बरेली पुलिस ने एक ऐसे शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर अब तक एक दर्जन के करीब महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं इन सभी महिला सिपाहियों से दो करोड़ से अधिक तक की ठगी कर चुका है. एक महिला सिपाही से शादी भी कर चुका है. बरेली की कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने इसकी पुष्टि की.

भाटी ने बताया कि आरोपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों का डाटा निकालता था. उसे पता चल जाता था कि महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कहां है. अपने आप को वह पुलिसकर्मी बताता था और अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भेजकर उनको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. आरोपी ने अपने बयान में अब तक 8- 10 घटनाओं को कबूला है. राजन वर्मा के खिलाफ अब तक पांच केस सामने आ चुके हैं. मुख्य रूप से वह महिला पुलिसकर्मियों को ही टारगेट करता था. शादी का झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड करने का काम करता था. जो मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बरेली में दर्ज है, उसमें भी महिला पुलिसकर्मी से 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर बैंक से लोन भी कराता था. आरोपी राजन वर्मा लखमीपुर खीरी का रहने वाला है. महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे संबंध बनाकर उगाही करता था.

बड़े अरमान से वंदे भारत ट्रेन लेने कोटा गए थे लोको पायलट, ID दिखाई, ड्राइवर ने नहीं घुसने दिया इंजन में, और फिर 

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी से लखीमपुर के रहने वाले एक एसओजी के सिपाही ने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले लिए थे. यहीं से पुलिस के साथ उठना-बैठना शुरू हो गया. नौकरी न लगने के कारण वह पुलिसकर्मियों के साथ रहने लगा और उनका रहन-सहन सीख गया. वर्दी कैसे पहनी जाती है, कैसे सेल्यूट किया जाता है, कैसे शस्त्र पकड़े जाते हैं, इन सभी बातों को पुलिस के साथ रहते रहते पूरी जानकारी उसने जुटा ली. फिर एक महिला पुलिसकर्मियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली. जब महिला पुलिसकर्मी को असलियत पता चली तो शादी टूट गई.

इसी तरह उसने फिर अन्य महिला पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बनना शुरू कर दिया. वहीं बरेली की रहने वाली एक पीड़ित महिला सिपाही ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई, तब पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुट गई. महिला सिपाही ने बताया कि प्लॉट के लिए लोन के कागज लेने पर फर्जी तरीके से राजन बर्मा ने एक गाड़ी निकली. जब उसके अकाउंट से पैसा काटने लगा, तब फर्जी सिपाही की पोल खुली.
Tags: Bareilly news, Bizarre news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 22:44 IST

Source link