Navjot Singh Sidhu Comment: IPL 2025 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस बार भी दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के क्रीज पर रहने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रनचेज में फेल हो गई. महेंद्र सिंह धोनी 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद उन्हें जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती चार मैचों में से तीन मैच हार चुकी है. IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नौवें नंबर पर है.
‘ले भईया ये तो फुस्स पटाखा निकला’
नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठकर महेंद्र सिंह धोनी पर अचानक एक ऐसा कमेंट किया, जो किसी ने भी सोचा नहीं होगा. यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 14वें ओवर की है. इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की एक फ्री-हिट गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए थे. महेंद्र सिंह धोनी के नाकाम रहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें एक फुस्स पटाखा बताया. नवजोत सिंह सिद्धू की इस कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
(@AtifAbulaish) April 5, 2025
(@Girish_2_0) April 5, 2025
(@ImHydro45) April 5, 2025
(@ImHydro45) April 6, 2025
धोनी को लेकर ये क्या कह गए सिद्धू?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 14वें ओवर में भविष्यवाणी की कि महेंद्र सिंह धोनी फ्री-हिट गेंद पर छक्का लगाने जाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘अगर वह अब नहीं जाएंगे, तो फिर कब जाएंगे?’ उस समय चेन्नई सुपर किंग्स को 40 गेंदों पर 94 रन चाहिए थे, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी गेंद को मिस कर गए और सिद्धू ने अचानक कहा, ‘ले भईया ये तो फुस्स पटाखा निकला, खोदा पहाड़ निकली चुहिया.’
दिल्ली ने चेन्नई को हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का किला भेद दिया. दिल्ली ने केएल राहुल की 77 रन की बेहतरीन पारी से चेन्नई को उसके ही मैदान में शनिवार को 25 रन से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक पूरी की. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीच के ओवरों में मैदान पर उतरे, लेकिन उन्होंने वो जरूरी तेजी नहीं दिखाई जिसकी चेन्नई को जरूरत थी. धोनी के माता-पिता सहित पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था लेकिन धोनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके.
दिल्ली ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था और अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया. लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स ने 2010 के बाद से चेपॉक में पहली जीत का स्वाद चखा है. राहुल की 77 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और चेन्नई को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और चार मैचों में उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.