18 फरवरी मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक मामले की पैरवी करते समय दिल का दौरा पड़ने से 66 साल के एक सीनियर वकील की मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, पासनूरू वेणुगोपाल राव दोपहर करीब 1.20 बजे न्यायमूर्ति लक्ष्मी नारायण अलीशेट्टी के समक्ष दलीलें रख रहे थे, तभी उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और वे कोर्ट रूप में ही गिर पड़े. तुरंत सीपीआर और अस्पताल में भर्ती करवाने के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.
कोविड-19 के बाद से अचानक हार्ट अटैक से होने वाले मौत के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. लोग चलते, डांस करते, ऑफिस में बैठकर काम करते वक्त हार्ट अटैक से जान गंवा रहे हैं. इस तरह के मामले किसी चेतावनी से कम नहीं है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आप भी किसी भी वक्त आ सकते हैं. ऐसे में बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ महीने भर पहले दिल के दौरे से संबंधित इन संकेतों को पहचानना भी जरूरी है.
महीने भर पहले दिखेगा हार्ट अटैक का ये संकेत
दिल के दौरे के लक्षण संभावित रूप से महीनों पहले विकसित हो सकते हैं. बिना किसी कारण के सीने में दर्द सबसे अधिक बार बताया जाने वाला लक्षण है. यह एक ऐसा संकेत है, जिसे सबसे ज्यादा लोग हार्ट अटैक से पहले महसूस करते हैं.
इसे भी पढ़ें- हर वक्त मन को परेशान करते हैं खराब विचार, श्री श्री रवि शंकर ने बताया दिमाग को शांत रखने के 5 तरीके
ये लक्षण हैं हार्ट अटैक की दस्तक
2023 में स्टडी के लिए पाकिस्तान के एक हार्ट सेंटर में दिल के दौरे के लिए इलाज करवा रहे 242 लोगों को शामिल किया गया, जिसमें 41.3% प्रतिभागियों में प्रोड्रोमल लक्षण पाए गए. जैसे-सीने में दर्दसीने में भारीपनदिल की धड़कन तेज होनासांस फूलनासीने में जलन महसूस होनाअसामान्य थकाननींद की समस्या
महिलाओं और पुरुषों में हो सकते हैं अलग साइन
सबसे ज्यादा हार्ट अटैक पुरुषों में होता है, लेकिन एक साल के अंदर मौत सबसे ज्यादा महिलाओं की होती है. हालांकि सीने में दर्द पुरुष और महिला दोनों में समान लक्षण देखने के लिए मिलते हैं. लेकिन एक स्टडी के अनुसार, महिलाएं इसके साथ स्लीपिंग प्रॉब्लम, एंग्जायटी, थकान, मतली-उल्टी, जबड़े में दर्द का भी अनुभव करती हैं.
इसे भी पढ़ें- खाते वक्त कैंसर खुद देता है अपने होने का सबूत, किलर डिजीज के 5 रेड फ्लैग भूल से भी न करें मिस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.