Lata Sur Gatha writer Yatindra Mishra shares moments spent with Lata Mangeshkar nodelsp

admin

Lata Sur Gatha writer Yatindra Mishra shares moments spent with Lata Mangeshkar nodelsp



अयोध्या. स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (lata mangeshkar) के निधन के बाद पूरे देश में उनके चाहने वाले दुखी हैं. संपूर्ण फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं साहित्य में भी उनके साथ नजदीकी रखने वाले लोग लता मंगेशकर के निधन से बेहद आहत हैं. अयोध्या राजघराने के राजकुमार और साहित्यकार यतींद्र मिश्रा ने लता मंगेशकर पर लता सुर गाथा नाम की पुस्तक भी लिखी है. लता मंगेशकर के जीवन के हर पहलू को इस पुस्तक में साहित्यकार यतींद्र मिश्रा ने शब्दों के जरिए पिरोया है. काफी लंबे समय तक लता मंगेशकर के साथ रहने वाले कुंवर यतीन्द्र मिश्रा उनके निधन पर मायूस हैं. लता के इस दुनिया से जाने के बाद उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गुजारे अपने पलों को साझा किया है.
अयोध्या राजघराने के राजकुमार यतींद्र मिश्रा ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि एक संगीत रसिक के तौर पर लता जी के जीवन में आया और उन पर किताब लिख सका. मुझे अक्सर यह लगता है मुझसे ज्यादा बड़े प्रशंसक उनके देश और विदेशों में फैले हुए हैं, जो चाह करके भी लता मंगेशकर से नहीं मुलाकात कर सके. यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैं उनके प्रशंसकों के प्रतिनिधि के तौर पर उनके सम्मुख जा सका.
अयोध्या राजघराने के राजकुमार और साहित्यकार यतींद्र मिश्रा ने लता मंगेशकर पर लता सुर गाथा नाम की पुस्तक लिखी है.अयोध्या राजघराने के राजकुमार यतींद्र मिश्रा लता जी के जाने पर भावुक होते हुए कहते हैं कि मैं लता मंगेशकर का एक आम प्रशंसक हूं. मेरे अंदर वह क्षमता नहीं है कि मैं लता मंगेशकर जी की खासियत को अपने हवाले से दुनिया को रूबरू करा संकू. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर आजाद भारत की सबसे बड़ी सांस्कृतिक पहचान थीं. लता मंगेशकर ने देश की आजादी के साथ अपने कैरियर की शुरूआत की. हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
यतींद्र मिश्रा ने कहा कि जब लता मंगेशकर ने अपना कैरियर हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज मैं जब शुरू किया था तब शरीफ़ घर की लड़कियों के लिए यह इज्जत की निगाह से नहीं देखा जाता था. लता जी ने यह सुनिश्चित किया कि मध्यमवर्ग की भी लड़कियां एक मुकाम बना सकती हैं. अपनी शर्तों पर जी सकती हैं. आजाद भारत के स्वप्न स्त्री की आकांक्षा को लता मंगेशकर ने चार चांद लगा दिए थे.
लता के इस गाने पर निकले थे प्रथम प्रधानमंत्री के आंसूयतीन्द्र मिश्रा ने कहा कि वह ऐसी गायिका थीं, जिसने अपने गायन से देश के प्रथम प्रधानमंत्री के आंखों में आंसू ला दिए थे. ऐ मेरे वतन के लोगों, अल्लाह तेरो नाम ईश्वर तेरो नाम, दुनिया में आए हैं तो जीना ही पड़ेगा जैसे गाने को लता मंगेशकर ही दिलों में उतार सकती थीं.
मंत्रमुग्ध कर देती थीं लतालता मंगेशकर जब मीराबाई के भजन गाती हैं भीमसेन जोशी के साथ राम का गुणगान करिए, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, जैसे भजन गाने वाली उस पर क्या कहें ना भूतो ना भविष्यति. ना लता मंगेशकर जैसा कोई हुआ है और ना होगा. यह देश की अपूरणीय क्षति है. यतींद्र मिश्रा ने कहा कि हजारों यतींद्र मिश्र और सैकड़ों लता सुर गाथा मिलकर भी लता मंगेशकर की शिनाख्त नहीं करा सकती. लता मंगेशकर की आवाज ही उनकी पहचान है और वही उनकी अमरता है. हम सौभाग्यशाली हैं कि उनके आशीर्वाद का एक छींटा हमें भी मिल सका है.

आपके शहर से (अयोध्या)

उत्तर प्रदेश

‘लता सुर गाथा’ के लेखक यतींद्र मिश्रा ने साझा किए लता मंगेशकर के साथ बिताए पल, बहुत खास हैं ये यादें…

UP Chunav: नरेश टिकैत के घर पहुंचे जयंत चौधरी, भोजन के साथ 20 मिनट की बात में क्या रहा खास? जानें डिटेल

UP Election : सीएम योगी का आगरा में दिखा अनोखा रूप, नन्हे-मुन्ने इजान खान को किया दुलार, महिला ने कही ये बात

UP Chunav: बुंदेलखंड के महोबा में गरजे राजनाथ, बोले-UP में विकासवादियों और विकास विरोधियों के बीच मुकाबला

UP Board Exam 2022: छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, यूपी बोर्ड परीक्षा में मिलेगा एक्सट्रा टाइम

जानिए डिजिटल यूनिवर्सिटी पर क्या है मेरठ के युवाओं की राय

आजमगढ़: तमसा नदी के किनारे बंद कमरे में चला रहा था धर्मांतरण खेल, पादरी समेत 6 अरेस्‍ट

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव, बाह में अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया बड़ा ऐलान

पीलीभीत में PWD इंजीनियर के घर छापा, 41 लाख रुपये बरामद, कागजों में ही निपटा देता था काम

UP Chunav: कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चन्नी को जगह, सिद्धू का नाम फिर गायब

UP Election 2022: बागपत में अमित शाह की हुंकार, बोले- UP का चुनाव तय करेगा यहां माफियाराज होगा या कानून?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Historical memories of lata mangeshkar life, Lata mangeshkar book, UP news, Yatindra mishra, लता सुर गाथा किताब



Source link