मेरठ के गौरव 30 वर्षों से लता मंगेशकर जी की यादें संजो रहे हैं. उन्होंने अपने घर का नाम भी लतांजली रख हुआ है. इस घर में बस लता ही लता नज़र आती हैं. लता दीदी को अपना भगवान मानने वाले गौरव ने वर्ष 1929 के सिक्के भी संजो कर रखे हैं. गौरव का कहना है कि लता जी का जन्म 1929 में हुआ है, इसलिए उस समय के सिक्के ढूंढकर उन्होंने संजो रखा है. गौरव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए.
Source link