Last date for sending writing in essay competition is 28 February – News18 हिंदी

admin

Last date for sending writing in essay competition is 28 February – News18 हिंदी



अलीगढ़:–सर सैय्यद अहमद खान का जन्म 17 अक्टूबर 1817 में दिल्ली के सादात (सैय्यद) खानदान में हुआ था.उन्हें बचपन से ही पढ़ने लिखने का शौक था, 22 वर्ष की अवस्था में पिता की मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.बावजूद इसके उन्होंने शिक्षा में मुकाम हासिल किया और 1830 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी में लिपिक के पद पर काम करना शुरू किया.1841 ई. में मैनपुरी में उपन्यायाधीश की योग्यता हासिल की और विभिन्न स्थानों पर न्यायिक विभागों में काम किया.सर सैय्यद अहमद खान की मृत्यु 27 मार्च 1898 (उम्र 80) में हृदय गति रुकने के कारण हुई थी.जिनकी याद में सर सैय्यद निबंध प्रतियोगिता हो रही है.
सर सैय्यद अहमद की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार हिंदी में निबंध प्रतियोगिता होगी.जिसमें विजेताओं को नकद इनाम भी दिए जाएंगे, प्रतियोगिता का नाम अखिल भारतीय सर सैय्यद निबंध प्रतियोगिता रखा गया है.जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैय्यद अहमद की पुण्यतिथि पर पहली बार उर्दू और हिंदी में निबंध प्रतियोगिता रखी गई है.जिसमें लोगों को लेखन भेजने का मौका मिलेगा.अब तक सर सैय्यद अहमद निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा में होती थी,जिसमें विद्यार्थी शामिल होते थे.लेकिन पहली बार एएमयू मे हिंदी में निबंध प्रतियोगिता होने जा रही है.
एएमयू के तिब्बिया कॉलेज के प्रोफेसर एसएम सफदर अशरफ ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी और उर्दू के विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता का मौका दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है.प्रथम विजेता को ₹10 हजार,द्वितीय विजेता को ₹7.5 हजार व तृतीय विजेता को ₹5 हजार दिए जाएंगे.बाकी चार टॉपर को 2.5– 2.5 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news



Source link