सुबह उठने पर मुंह से फ्रेश स्मेल न आना एक बहुत ही आम बात है. सोकर उठने के साथ ज्यादातर लोग के मुंह से बदबू आती है. इसका कारण खराब ओरल हाइजीन होने के साथ ही डिनर में तेज गंध वाले फूड्स का इनटेक है. लेकिन इसकी एक और खतरनाक वजह भी है जो कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी है.
बदबूदार सांस वाइस बॉक्स यानी की लैरिंजियल कैंसर का एक लक्षण है. यह गले में मौजूद वह हिस्सा है जो सांस लेने और बोलने की प्रोसेस में अहम रोल अदा करता है. कैंसर.नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में, 2020 में लगभग 184,615 लोगों लैरिंजियल कैंसर से ग्रसित पाए गए थे. राहत की बात है कि पिछले एक दशक से, इस कैंसर से होने वाले मौत के मामलों में हर साल 2% से 3% तक की गिरावट आ रही है.
इसे भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद 25 साल की लड़की के पैरों ने काम करना किया बंद, डॉ. को भी समझने में लग गए महीनों
ऐसे लोगों में ज्यादा होता है इस कैंसर का जोखिम
वाइस बॉक्स में होने वाला यह कैंसर आमतौर पर 60 की उम्र वाले लोगों में दूसरों के मुकाबले ज्यादा होता है. इसके अलावा महिलाओं के मुकाबले में यह कैंसर पुरुषों में अधिक होता है.
ये बदलाव है लैरिंजियल कैंसर मुख्य संकेत
इस कैंसर का सबसे आम संकेत है आवाज में बदलाव. यदि आपकी आवाज 3 हफ्ते से ज्यादा कर्कश बनी हुई है तो यह इसे नजरअंदाज करना जानलेवा है.
इन संकेतों पर भी नजर रखना जरूरी
– निगलते समय दर्द होना या निगलने में कठिनाई होना- आपकी गर्दन में गांठ या सूजन- लंबे समय तक चलने वाली खांसी या सांस फूलना- लगातार गले में खराश या कान में दर्द- जब आप सांस लेते हैं तो तेज घरघराहट की आवाज- सांस लेने में दिक्कत- अचानक वजन कम होना- ज्यादा थकान
कैसे होता है इस कैंसर का इलाज
ये कैंसर लगभग हमेशा ग्लोटिक (वोकल कॉर्ड) कैंसर होते हैं जो आवाज में बदलाव के कारण जल्दी पता लगा लिए जाए जाते हैं. एंडोस्कोपिक सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी से ज्यादातर मामलों में यह ठीक हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- 29 लाख मर्द 2040 तक हो सकते हैं इस प्राइवेट पार्ट के कैंसर का शिकार, द लैंसेट रिपोर्ट का दावा, ये लक्षण हल्के में न लें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)