Lal Mirch Khane Ke Nuksan Top 10 Health Disadvantages of Red Chilli | लाल मिर्च का शौक, देगा तगड़ा Shock, आपसे गोंद की तरह चिपक जाएंगी अल्सर और एलर्जी समेत 10 परेशानियां

admin

Lal Mirch Khane Ke Nuksan Top 10 Health Disadvantages of Red Chilli | लाल मिर्च का शौक, देगा तगड़ा Shock, आपसे गोंद की तरह चिपक जाएंगी अल्सर और एलर्जी समेत 10 परेशानियां



Lal Mirch Powder Khane Ke Nuksan: दाल, सब्जी या मीट किसी भी रेसेपीज में अगर लाल मिर्च का तड़का लग जाए तो स्वाद गजब तरीके से बढ़ जाता है, हालांकि इस बात से कई लोग वाकिफ होंगे हद से ज्यादा रेड चिली पाउडर का सेवन नहीं करना चाहिए. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अगर हम अपने भोजन में एक लिमिट से ज्यादा लाल मिर्च पाउडर मिलाएंगे तो सेहत के लिए क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
 

1. गैस्ट्राइटिस का डरलाल मिर्च पाउडर में शामिल किए गए तीखे तत्व गैस्ट्राइटिस को बढ़ा सकते हैं, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

2. पेट में जलनअत्यधिक लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से पेट में जलन, गैस, और एसिडिटी की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. 
3. उल्टी या अल्सरअत्यधिक लाल मिर्च का सेवन करने से उल्टियां और पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है. 
4. एलर्जीकुछ लोगों को लाल मिर्च पाउडर से एलर्जी हो सकती है, जो रैशेज वाली त्वचा , चकत्ते का कारण बन सकती है।

5. दादलाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से दाद की परेशानी पेश आ सकती है, इसलिए संभलकर इसका सेवन करें

6. दिल की बीमारियांअधिक मात्रा में लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से दिल से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं, जैसे कि हाई ब्लड प्रेश और दिल की धड़कनों का तेज होना.

7. किडनी डिजीजहद से ज्यादा लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से गुर्दे की समस्याएं बढ़ सकती हैं, खासकर उन लोगों को जो पहले से किडनी डिजीज के मरीज हों.

8. प्रेग्नेंसी के दौरान खतरागर्भावस्था के दौरान अधिक मात्रा में लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से प्रेग्नेंट महिलाओं को पेट में जलन, एसिडिटी या पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

9. नींद की समस्यालाल मिर्च पाउडर का अधिक सेवन करने से रात को नींद न आने की समस्या हो सकती है. अगर नींद में किसी तरह की खलल पड़ जाए तो अगली दिन सुस्ती महसूस होने लगती है.

10. सांस से जुड़ी परेशानियांकुछ लोगों को एक लिमिट से ज्यादा लाल मिर्च पाउडर का सेवन करते हैं, जिससे सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि अस्थमा या नाक से खुजली.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link