लाल दुपट्टा ओढ़कर डीएम ऑफिस पहुंची महिला, घर लौटती ही हुई गिरफ्तारी, 7 कांस्टेबल सस्पेंड – Muslim woman reached DM office with red veil done bizarre things arrested by UP police immediately 7 Police constable suspended reason will shock you

admin

लाल दुपट्टा ओढ़कर डीएम ऑफिस पहुंची महिला, घर लौटती ही हुई गिरफ्तारी, 7 कांस्टेबल सस्पेंड - Muslim woman reached DM office with red veil done bizarre things arrested by UP police immediately 7 Police constable suspended reason will shock you

Last Updated:April 01, 2025, 18:34 IST Hamirpur News : हमीरपुर डीएम ऑफिस में एक महिला लाल दुपट्टा ओढ़कर पहुंची. महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर चुपचाप ऐसा काम किया कि अधिकारियों के होश उड़ गए. पुलिस ने तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया. सात पुलिसकर्मियों क…और पढ़ेंUP Latest News :
हमीरपुर डीएम ऑफिस में चुपचाप नमाज पढ़ने वाली महिला गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंडहमीरपुर. ईद को लेकर यूपी के हमीरपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. एक महिला ने कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में सवाल खड़े कर दिए हैं. लाल दुपट्टा ओढ़कर आई महिला ने कलेक्ट्रेट के अंदर जिला अधिकारी के ऑफिस के सामने काफी देर तक नमाज पढ़ी. महिला के नमाज पढ़ने की भनक कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को नहीं हुई . महिला कलेक्ट्रेट से नमाज पढ़कर चली गई. कलेक्ट्रेट में महिला के नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. वायरल वीडियो का डीएम घनश्याम मीना ने संज्ञान लिया. उन्होंने एडीएम विजय शंकर तिवारी सहित एसडीएम सीओ को मौके पर भेजकर जांच करवाई है. एडीएम ने बताया कि महिला के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में लगे 7 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. महिला महिला के वीडियो पर बारीकी से जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला की पहचान करते हुए सुभाष बाजार उसके घर से गिरफ्तारी कर ली है. अभी वह नमाज पढ़ने की वजह नहीं बता रही है.

वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला हमीरपुर कलेक्ट्रेट के अंदर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लाल दुपट्टा डालकर नमाज पढ़ रही है. बार-बार नमाज की तरह ही झुक रही है. कुछ ही देर बाद वीडियो में महिला कार्यालय में लगे एक पिलर को गले भी लगती है. फिलहाल पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी हो गई है.

हमीरपुर एडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला डीएम ऑफिस के बाहर नमाज पढ़ने जैसी हरकत कर रही है. इसकी जांच कराई जा रही है. इसमें एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
Location :Hamirpur,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 18:34 ISThomeuttar-pradeshडीएम ऑफिस महिला पहुंची, घर लौटती ही हुई गिरफ्तारी, 7 कांस्टेबल सस्पेंड

Source link