Last Updated:March 19, 2025, 01:01 ISTJhansi News : झांसी जिले के चिरगांव में एक शख्स बोलेरो कार में लाल-नीली बत्ती जलाते हुए और हूटर बजाते थाने पहुंचा. कार में लाल बत्ती देखकर पुलिस भी सकपका गई. दरोगा भागते हुए उसके पास पहुंचे और पूछा कि वो कौन है…और पढ़ेंझांसी में रिटायर्ड अफसर गाड़ी में लगी लाल बत्ती लगाकर और हूटर बजाते हुए थाने पहुंचा, पुलिस पर रौब झाड़ा…. झांसी. झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी रौब झाड़ना थाने पहुंच गया. पुलिस उसके बेटे को पकड़कर थाने ले आई थी. यह खबर मिलते ही रिटायर्ड अफसर लाल-नीली बत्ती जलाते और हूटर बजाते थाने पहुंच गया और पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगे. शख्स ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय में हूं. गाड़ी पर भी रक्षा मंत्रालय लिखवा रखा था. यह सब देखकर पुलिसकर्मी भी शांत रहे. जब जांच-पड़ताल हुई तो पता चला कि वह तो 10 साल पहले ही सेक्शन ऑफिसर के पद से रिटायर हो चुका है. रौब झाड़ने के लिए गाड़ी पर रक्षा मंत्रालय लिखवा रखा है. मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने गाड़ी सीज कर ली. उसके बेटे का चालान कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बरल गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने शनिवार रात डायल 112 पर कॉल करके पुलिस से मदद मांगी. लड़की ने कहा कि उसके ‘पिता रामकुमार अहिरवार, उसकी मां और भाई से मारपीट कर रहे हैं. ‘ सूचना पर चिरगांव पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची. रामकुमार को पकड़कर चिरगांव थाने ले गई. थाने में पुलिस रामकुमार से पूछताछ में जुटी थी, इसी बीच नीली-लाल बत्ती और हूटर लगी बोलेरो गाड़ी दनदनाती हुई थाने के अंदर आई. गाड़ी पर रक्षा मंत्रालय भी लिखा था. गाड़ी से एक शख्स उतरा और उसने अपना नाम नाथूराम बताया. उसने यह भी बताया कि वह रामकुमार का पिता है.
ससुर के साथ बहू ने खेली होली, चली गई कमरे में, सास ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!
बत्ती, हूटर और रक्षा मंत्रालय लिखी गाड़ी देखकर पहले तो पुलिसकर्मी घबरा गए. फिर उन्होंने जानकारी जुटाई. जांच में पता चला कि नाथूराम रक्षा मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से 10 साल पहले ही रिटायर हो गए थे. रौब जमाने के लिए नाथूराम और उसका बेटा गाड़ी पर बत्ती-हूटर लगाकर घूमते हैं. पुलिस ने गाड़ी को सीज कर लिया. रामकुमार का चालान कर दिया.
AC कोच में थी युवती, TTE ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’ फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा टीटी, जाएगी नौकरी!
मोंठ सीओ देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया, ‘बोलेरो पर लगी लाल-नीली बत्ती और हूटर के बारे में पूछताछ करते हुए जब नाथूराम से अधिकार पत्र मांगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने लाइट और हूटर को उतारकर गाड़ी सीज कर ली. रामकुमार का चालान कर दिया.’
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 21:15 ISThomeuttar-pradeshहूटर बजाते थाने पहुंचा शख्स, पुलिस ने टोका तो बोला – ‘मैं तो …’ हिल गए दरोगा