लाखों रुपए नहीं, मात्र 960 रुपए में आप भी बन सकते हैं रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट, जानें करियर स्कोप

admin

हजारीबाग में फिर से बदला मौसम, एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार बारिश

Last Updated:April 14, 2025, 14:52 ISTजो भी युवा मेडिकल के क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट बनने की सोच रहे हैं. लेकिन कोर्स की महंगी फीस होने के कारण अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं.ऐसे सभी  युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वह सभी साकेत नोडल आईटीआई से अगर …और पढ़ेंX

सांकेतिक फोटोमेरठ: अगर आप भी मेडिकल से संबंधित रेडियोलॉजी टेक्नीशियन कोर्स कर अपने भविष्य को संभारना चाहते हैं, लेकिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इसकी महंगी फीस होने के कारण आप एडमिशन नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे युवाओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वह सभी मेरठ के साकेत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से मात्र 40 रुपए महीने में ही रेडियोलोजी टेक्नीशियन से संबंधित डिप्लोमा कोर्स कर पाएंगे. वहीं एससी एसटी के लिए निशुल्क है. यह जानकारी लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए आईटीआई के मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह द्वारा दी गई.

बेहतर प्रशिक्षण के साथ मिलेगी ट्रेनिंग 

सकेत आईटीआई की मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जो भी युवा साकेत आईटीआई से रेडियोलोजी टेक्नीशियन एक्सपर्ट की ट्रेड में अध्ययन करेंगे उन्हें संस्थान में विभिन्न रेडियोलोजी से संबंधित थ्योरी की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके अलावा, उन्हें मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में उन्हें एक साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे कि वह इस क्षेत्र के हर अनुभव को अच्छे से हासिल कर सकें.

960 रुपए में कंप्लीट हो जाएगा दो वर्षीय डिप्लोमा कुलदीप सिंह के अनुसार जो युवा यहां से अध्ययन करेंगे. ऐसे सभी युवाओं को रेडियोलॉजी टेक्निशियन एक्सपर्ट ट्रेंड में अध्ययन करने के लिए 40 रुपए महीने की फीस जमा करनी होगी. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष यह डिप्लोमा कोर्स मात्र 960 रुपए में कंप्लीट हो जाएगा. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को अन्य कोई भी शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने बताया कि साकेत आईटीआई में कुल 40 सीट हैं, जिसमें शासन द्वारा जारी नियमों के अंतर्गत हाईस्कूल के नंबर पर आधारित मेरिट से एडमिशन किए जाते हैं.

जॉब की हैं अपार संभावनाएं

बताते चलें कि मेडिकल के क्षेत्र में अब एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य प्रकार की जांच काफी अनिवार्य हो गई है. इसके लिए विभिन्न प्रकार की बड़ी-बड़ी मशीन भी अब हर अस्पताल में देखने को मिलती है. ऐसे में निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में रेडियोलॉजी टेक्निशियन की काफी आवश्यकता होती है, तो जो भी युवा इस ट्रेंड में अध्ययन कर पाएंगे उनके  लिए जॉब की भी अपार संभावनाएं रहती है.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 14:52 ISThomecareerलाखों रुपए नहीं, मात्र 960 रुपए में आप भी बन सकते हैं रेडियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट

Source link