लाखों की भीड़ और मिनटों में दर्शन, विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद पहुंचे भक्त दिखे गदगद

admin

लाखों की भीड़ और मिनटों में दर्शन, विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद पहुंचे भक्त दिखे गदगद

Last Updated:March 30, 2025, 23:59 ISTVindhya Corridor : विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. कहा कि पहले धक्के खाने पड़ते थे. सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर नहीं थी. अब सबकुछ दुरुस्त है. X

तस्वीरमिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के पहले दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. लाइन में लगने के बाद कुछ ही मिनटों में भक्त बिना परेशान हुए दर्शन करने लगे. मां के धाम में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी है. विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों ने योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. कहा कि पहले धक्के खाने पड़ते थे. सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर नहीं थी. अब शानदार व्यवस्था हो गई है.

विकास का नया आयाम

दीपक दूबे ने लोकल 18 से बताया कि हम हर मंगलवार को दर्शन के लिए आते हैं. पहले ऐसी व्यवस्था नहीं थी. संकरी गलियां थी. लाइन में घंटों तक परेशान होना पड़ता था. अब कुछ ही देर में झांकी और गर्भगृह में जाकर दर्शन कर रहे हैं. हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर इंतजाम किया है. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वैभव कुमार दूबे ने बताया कि पहले दर्शन में एक घंटा लग जाता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. विंध्य कॉरिडोर बनाने के साथ ही मिर्जापुर को विकास के नए आयाम के साथ जोड़ा गया है.

जबरदस्त है व्यवस्था

आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि वे नवरात्रि में यहां पर आते हैं. जबसे यहां पर आ रहा हूं, तब से बेहतर व्यवस्था है. योगी आदित्यनाथ ने कॉरिडोर बनवाया है. अब कोई परेशानी ही नहीं है. इससे पूरी तस्वीर बदल गई. प्रशासनिक व्यवस्था भी अच्छी है. बाहर से आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं हो रही है. सुल्तानपुर से आएं रामआसरे मिश्र ने बताया कि बहुत जबरदस्त व्यवस्था की गई है. दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं. चाक चौबंद व्यवस्था के बीच दर्शन हुआ है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshलाखों की भीड़ और मिनटों में दर्शन, विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्त दिखे गदगद

Source link