लखनऊ. लखीमपुर खरी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा कदम उठाया है. लखीमपुर में हुई हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर निघासन पहुंचे सिद्धू वहीं अनशन पर बैठ गए हैं. इस दौरान सिद्धू ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार नहीं हो जाता वे अनशन नहीं तोड़ेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से प्रेरित होकर निघासन पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जो देखा सुना वो दिल दहलाने वाला है, पूरा देश न्याय की गुहार कर रहा है. इंसाफ के लिए दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता है.सिद्धू ने इस दौरान कहा कि किसी के जीवन के मूल्य की भरपाई पैसा देकर नहीं की जा सकती है. पीड़ित परिवारों को पैसा नहीं चाहिए, उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सबूत हैं, गवाह हैं फिर भी मंत्री का बेटा होने के चलते आशीष मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. मौजूदा सिस्टम से किसानों का भरोसा उठ गया है.
जांच में करें सहयोगइस दौरान सिद्धू ने आशीष के लिए कहा कि मंत्री के बेटे को जांच में सहयोग करना चाहिए. नहीं तो उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ भरोसे का है, इंसानियत मर चुकी है, किसी को रौंद कर चले जाना कहां की इंसानियत है. गौरतलब है कि इससे पहले हिंसा में जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत सिंह के घर पर सिद्धू गए थे और उनके परिजन से मुलाकात की थी. इसके बाद वे पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू ने लखीमपुर हिंसा के दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के घर में भूख हड़ताल शूरू की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जब तक अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होते, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा। https://t.co/W6oQl8vJLU pic.twitter.com/h7lXvHbsDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021
किसी लीडर की आहुति जरूरीसिद्धू ने कहा कि हमें किसानों के इस पवित्र सत्याग्रह के लिए लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों के पवित्र संघर्ष में किसी लीडर की आहुति होनी चाहिए. इंसाफ अमीर-गरीब और किसान के लिए अलग नहीं हो सकता है. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मंत्री मिश्रा का बेटा गिरफ्तार नहीं होता तब तक मैं अनशन पर बैठूंगा. गरीब और इंसानों की इस लड़ाई के लिए एक इंच नहीं हटूंगा. सिद्धू के इस ऐलान के बाद अब स्थानीय प्रशासन उन्हें मनाने में जुट गया है लेकिन वे नहीं मान रहे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link