Lakhimpur Ruckus Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel stopped at Lucknow airport sat on dharna upas

admin

Lakhimpur Ruckus Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel stopped at Lucknow airport sat on dharna upas



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत मामले में सियासत गरम है. मामले में सभी विपक्षी दल लगातार योगी सरकार (Yogi Government) पर हमलावर हैं. वहीं सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो चुकी हैं. वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को भी लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया है. सीएम भूपेश बघेल को एयरपोर्ट से बाहर आने पर रोक दिया गया, जिसके बाद विरोध में वह सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर ही जमीन पर बैठकर धरना देने लगे.
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया को एयरपोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया है. दोनों पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. एयरपोर्ट परिसर में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व सांसद पीएल पुनिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
इस संबंध में खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है.

pic.twitter.com/xoZpzNswwC

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2021

लखीमपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस
उधर लखीमपुर खीरी में प्रियंका गांधी को लेकर चल रहे कांग्रेसियों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने जिले की सीमाओं पर तो नाकेबंदी कर ही रखी है, अब शहर को भी चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दिया गया है. शहर के नवीन चौक, वैदेही वाटिका, नैपालापुर, काशीराम कॉलोनी, श्याम नाथ सहित बाहरी क्षेत्रों के अलावा शहर के अंदर भी जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं, ताकि धरना स्थल पर कम से कम भीड़ जुट सके और कानून व्यवस्था दुरुस्त रहें.
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बैरियर लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल भी लगा दिया गया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link