Lakhimpur News: मोटी कमाई का जरिया है इस फसल की खेती, किसान कम लागत में बन जाएंगे लखपति

admin

comscore_image

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले के रहने वाले किसान पुष्पेंद्र कुमार कई सालों से सब्जी की खेती कर रहे हैं. वह सब्जी की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.  किसान पुष्पेंद्र ने बताया कि वह कई सालों से विभिन्न सब्जियों के साथ हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. जहां हरी मिर्च की खेती से वह अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

 मिर्च की सालभर रहती है डिमांडजिले में किसान अब हरी मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. हरी मिर्च कम लागत में तैयार होती है. जिले के ज्यादातर किसान अब पारंपरिक तौर पर होने वाली खेती की जगह नकदी फसलों की खेती करना पसंद कर रहे हैं. उन्हीं में से एक फसल हरी मिर्च है, जिसकी डिमांड सालभर रहती है.

सालाना हो रही लाखों की कमाईमिर्च की खेती के लिए उपजाऊ जमीन के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था करनी पड़ती है. ताकि मिर्च की अच्छी पैदावार हासिल हो सके. जिले के कई किसान आधुनिक तरीके से मिर्च की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें सालाना लाखों रुपए की कमाई हो रही है.

जानें बाजार में हरी मिर्च की कीमतकिसान पुष्पेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि वह खरीफ सीजन में ही हरी मिर्च की खेती करते हैं. क्योंकि इस समय मिर्च की डिमांड अधिक रहती है. हालांकि इस सीजन में मिर्च की खेती थोड़ी मुश्किल है. क्योंकि बारिश की वजह से फसल के सड़ने और गल जाने का अधिक खतरा रहता है.

हालांकि इस सीजन में डिमांड अधिक रहने से मुनाफा अधिक हो जाता है. बाजार में इस समय 50 रुपए से लेकर 70 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हरी मिर्च की बिक्री होती है. जहां किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 09:22 IST

Source link