लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश शासन की ओर से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा. लखीमपुर के जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि नवीन उद्यान रोपण योजना के तहत एक हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट की खेती का लक्ष्य मिला है.
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदानड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले इच्छुक किसानों को अनुदान का लाभ लेने के लिए उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जनपद खीरी को चीनी का कटोरा कहा जाता है. यहां के 80 पर्सेंट किसान गन्ने की खेती करते हैं. गन्ने की खेती के साथ-साथ अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर किसानों को प्रेरित भी किया जा रहा है.
जिला उद्यान अधिकारी ने बतायावहीं, दूसरी ओर जिला उद्यान अधिकारी लखीमपुर मृत्युंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन उद्यान रोपण योजना के तहत जनपद में जिले में एक हेक्टेयर में ड्रैगन फ्रूट खेती करने का लक्ष्य मिला है. उद्यान विभाग की और से किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसान लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.
जानें ड्रैगन फ्रूट लगाने का खर्चाएक एकड़ ड्रैगन फ्रूट लगाने में करीब 2 से 3 लाख रुपए का खर्च आता है. खेती के लिए सबसे जरूरी पिलर होता है, जो काफी महंगा मिलता है. ड्रैगन फ्रूट खाने से प्लेटलेट्स के साथ इम्युनिटी भी मजबूत होती है.
लाभ के लिए किसान करें आवेदनउन्होंने बताया कि अभी कई अन्य किसानों ने आवेदन किया है और इच्छुक किसान आकर इसका लाभ ले रहे हैं. ऐसे में किसान लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन www.Horticulture.com पर विकास योजना ड्रैगन फ्रूट आवेदन कर सकते हैं. जहां उन्हें सरकार की इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा.
Tags: Agriculture, Ground Report, Lakhimpur Kheri News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 10:52 IST