Lakhimpur Mahotsav: पहली बार 5 जगहों पर होगा लखीमपुर महोत्सव, मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शुभारंभ, जानें कहां-कहां होगा आयोजन

admin

Lakhimpur Mahotsav: पहली बार 5 जगहों पर होगा लखीमपुर महोत्सव, मंत्री जयवीर सिंह करेंगे शुभारंभ, जानें कहां-कहां होगा आयोजन

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पांच स्थलों पर होगा लखीमपुर महोत्सव आयोजित किया जाएगा. डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अभिनव पहल पर जिले में पहली बार ‘लखीमपुर महोत्सव-2024’ का आयोजन होगा. जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले में 25 से 28 नवंबर के मध्य क्रमशः दुधवा, लखीमपुर, कोटवारा, गोला, मेढक मंदिर ओयल में यह महोत्सव आयोजित किया जाएगा.

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिया आदेश

वहीं, इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने महोत्सव आयोजन के लिए गठित मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति, स्टॉल आवंटन समिति, दर्शक दीर्घा समिति, आमंत्रण समिति, संसाधन समिति साज-सज्जा, आयोजित गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर की सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के पार्किग, ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान इत्यादि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भव्यता के साथ समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए. डीएम ने चयन किए गए वेंडर को आयोजन स्थल भ्रमण कराते हुए सभी जरूरी इंतजाम समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

महोत्सव के लिए गठित की गई टीम

सीडीओ अभिषेक कुमार ने महोत्सव की आयोजन के लिए गठित की गई विभिन्न समितियां की उत्तरदायित्व बताएंगे. 25 नवंबर को सुबह 10 दुधवा टाइगर रिजर्व में महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्रस्तावित है. शाम को जिला मुख्यालय के जीआईसी ग्राउंड में महोत्सव का आयोजन होगा. 26 को कोटवारा में, 27 को गोला के राजेंद्र गिरी स्टेडियम एवं 28 नवंबर को मेंढक मंदिर ओयल में ‘लखीमपुर महोत्सव 2024’ का कार्यक्रम आयोजित होगा. यह आयोजन लखीमपुर जनपद में पहली बार हो रहा है.
Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 10:52 IST

Source link