IPL 2025, CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2025 में अपने पिछले पांच मैचों में लगातार 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने शुरुआती 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
लाइव टीवी पर वीरू ने किया कटाक्ष
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15वें ओवर में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और 16वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर विकेट गंवाकर चलते बने. महेंद्र सिंह धोनी 4 गेंदों में 1 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर LBW आउट हो गए. भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का मजाक उड़ाया है. वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी अगर जल्द आउट नहीं होते तो भी मैच में कोई खास फर्क नहीं पड़ता.
(@seventhsniper) April 11, 2025
वीरू ने धोनी को लेकर कह दी ऐसी बात
वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट मैच शो के दौरान कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. अगर वह (धोनी) आउट नहीं होते, तो वे अधिकतम 130 रन बना सकते थे. केकेआर ने यह लक्ष्य (104) 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. हम अभी के बजाय रात 11:30 बजे लाइव आते. बस यही अंतर होता.’ बता दें कि यह हार आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की लगातार पांचवीं हार थी, जिससे वह सिर्फ एक जीत और 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर आ गई है.
चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल
103 रन, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का चेपॉक के मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा यह उनके आईपीएल सफर का तीसरा सबसे कम स्कोर भी था. यह IPL 2025 के सीजन में अब तक किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है. आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं. इससे भी बुरी बात यह है कि शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मिली हार भी चेपॉक में उनकी लगातार तीसरी हार थी. यह पहली बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL में लगातार तीन घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.