लाइव मैच में भारी बवाल, अंपायर पर हावी हुआ गेंदबाज, ICC ने लिया एक्शन| Hindi News

admin

लाइव मैच में भारी बवाल, अंपायर पर हावी हुआ गेंदबाज, ICC ने लिया एक्शन| Hindi News



WI vs BAN: क्रिकेट मैच में कई बार प्लेयर्स अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आते हैं. कुछ भावनाओं को काबू करते तो कुछ आपा खो बैठते हैं. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने बांग्लादेश के खिलाफ सरेआम अंपायर से पंगा ही ले लिया. जिसके चलते ICC जोसेफ पर एक्शन लेते हुए उनके ऊपर मोटा जुर्माना ठोक दिया है. जोसेफ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
क्या था मामला?
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ लाइव मैच में अपना आपा खो बैठे. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में अल्जारी जोसेफ ने चौथे अंपायर से पंगा लिया था क्योंकि उन्हें पिच पर स्पाइक्स पहनकर घूमने से मना किया था. जिसके बाद लाइव मैच में जोसेफ अधिकारी के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए. जोसेफ के खिलाफ आईसीसी एक्शन में नजर आया और आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. 
जोसेफ पर लगा बैन
जोसेफ को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करते हुए पाया गया यह “अश्लीलता के इस्तेमाल” से संबंधित है. इसके अलावा, जोसेफ के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है. 2 साल में यह उनका पहला अपराध है. आईसीसी ने दूसरे वनडे की शुरुआत के कुछ मिनट पहले ही इस बात की जानकारी सार्वजनिक की.
 (@gharkekalesh) November 7, 2024

ये भी पढ़ें.. डॉन ब्रैडमैन का सबसे बड़ा ‘गुनहगार’, नहीं बनने दिया तिहरा शतक तो करियर पर गिरी गाज
वेस्टइंडीज सीरीज में आगे
वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में आगे चल रही है. पहले वनडे में टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी और 5 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई थी. दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी है. मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 250 रन के अंदर समेट दिया है. 



Source link