‘लाइव फिक्सिंग…’ ईशान किशन वाइड बॉल पर आउट, बिना अपील अंपायर ने खड़ी कर दी उंगली| Hindi News

admin

'लाइव फिक्सिंग...' ईशान किशन वाइड बॉल पर आउट, बिना अपील अंपायर ने खड़ी कर दी उंगली| Hindi News



SRH vs MI: आईपीएल 2025 रोमांच की तरफ मोड़ ले चुका है. सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जद्दोजहत कर रही हैं. इस बीच फिक्सिंग के चर्चे तेज हो चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में ईशान किशन का विकेट इसका मुद्दा साबित हुआ. वीडियो से सोशल मीडिया पर भूचाल मच गया है. इस विकेट में अंपायर ने बिना किसी अपील पर ही उंगली खड़ी कर दी. दिलचस्प बात ये है कि ये वाइड बॉल थी. 
नॉट आउट थे ईशान किशन
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत उम्मीद के मुताबिक थी क्योंकि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद इस सीजन के शतकवीर ईशान किशन पर स्कोरबोर्ड चलाने की जिम्मेदारी आ गई. लेकिन दीपक चाहर के ओवर के दौरान लाइव मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे खलबली मच गई. ईशान किशन वाइड बॉल पर ही अपना विकेट देकर चले गए. 
बिना अपील अंपायर ने दिया आउट
तीसरे ओवर की पहली बॉल पर दीपक चाहर ने ईशान को लेग साइड डिलीवरी फेंकी, यह बल्ले के करीब से गुजरी. विकेटकीपर और चाहर ने इसपर कोई अपील नहीं की लेकिन अंपायर ने इसके लिए आधी उंगली खड़ी कर दी थी. अंपायर की प्रतिक्रिया देख दीपक चाहर ने अपील की और ईशान किशन चल दिए. उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया, बाद में देखा गया तो वह वाइड बॉल थी. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 
v
 (@Tutejajoginder) April 23, 2025

 (@DineshVerm1047) April 23, 2025

फैंस ने कहा ये फिक्सिंग है
फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कैसे परिभाषित किया जाए, यह प्योर फिक्सिंग है.’ सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई रिएक्शन वायरल हो रहे हैं. मुंबई के खिलाड़ियों को इस विकेट का अता-पता नहीं था, लेकिन बाद में खूब जश्न मनाते नजर आए.  हार्दिक पांड्या ने ईशान के सिर पर शाबाशी दी, जिसके बाद ईशान को भी फैंस ने रडार पर ले लिया है.



Source link