मुरादाबाद: देश में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं. इस तरह की कई घटनाएं लोग इधर-उधर से दबाव डालकर अपने स्तर पर ही निपटा लेते हैं. ऐसे में महिलाओं के साथ होने वाले कई अपराध तो पुलिस के पास दर्ज भी नहीं होते. इन घटनाओं से आहत होकर कुछ लड़कियां तो आत्महत्या तक कर लेती है. मुरादाबाद की दो छात्राओं ने छेड़छाड़ की इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए और मनचलों को सबक सिखाने के लिए एक ऐसा खास यंत्र तैयार किया है. उनका यह यंत्र छेड़छाड़ करने वालों को करंट का झटका देता है. इससे वह अपनी घिनौनी करतूत में कामयाब नहीं हो पाएंगे.कक्षा 10 की छात्रा ने बनाया यंत्रकक्षा 10 की छात्रा प्रयांशी ने बताया कि उन्होंने नारी सुरक्षा यंत्र का एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है जो महिलाओं और बहन बेटियों के लिए काफी फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि लड़कियों का बाहर निकलना सेफ नहीं होता. लड़कियां कॉलेज मार्केट या कहीं अन्य स्थान पर जाती हैं तो उनके साथ छेड़छाड़ की घटना हो जाती है. इसे देखते हुए हमने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसका स्विच ऑन करके छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को करंट का झटका दिया जा सकता है. इससे वह दूर भाग जाएगा और महिलाओं और लड़कियों को वहां से भागने का मौका मिलेगा.प्रयांशी ने कहा, “कई लड़कियों के साथ ऐसे हादसे हो चुके हैं जिसमें लड़कियां अपनी जान तक गंवा चुकी हैं. यही देखते हुए हमने यह डिवाइस बनाई है. हम चाहते हैं कि जो हादसा उन लड़कियों के साथ हुआ है वह हादसा और लड़कियों के साथ ना हो. इस डिवाइस को बनाने में मेरी साथी पायल का और मेरा सहयोग रहा है. इसके साथ ही इस डिवाइस को बनाने में मेरे टीचर ने भी मेरी बहुत मदद की है और इस डिवाइस को बनाने का आईडिया मुझे छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को देखते हुए ही आया था. जिससे महिलाएं और बहन बेटियां सुरक्षित रह सकें.”FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 22:41 IST