फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर सैकड़ों भर्ती निकाली गई हैं. इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं. इसकी भर्ती की प्रक्रिया भी जिला स्तर पर ही पूरी की जाएगी. इसके लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख दो दिसंबर है. किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए विकास भवन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं.
345 रिक्त पदों पर होगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्तीफिरोजाबाद जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाली पड़े 345 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. शासन के निर्देशानुसार आवेदन करने वाले लोगों की भर्ती की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में 160 अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 49, पिछड़ी जाति के 75, अनुसूचित जाति के 61 पद शामिल हैं. बाल विकास परियोजना वार यदि देखा जाए तो फिरोजाबाद शहर द्वितीय में सबसे अधिक 65 और ग्रामीण व जसराना में सबसे कम 14-14 पद रिक्त हैं. शहर प्रथम में 30, एका ग्रामीण में 21, टूंडला में 54, कोटला परियोजना में 60, खैरगढ़ परियोजना में 17, मदनपुर में 250, अरांव ग्रामीण में 32 के साथ ही शिकोहाबाद में 18 पद रिक्त हैं. इन सभी पदों पर इंटर पास महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिसके बाद इनकी जल्द भर्ती की जाएगी.
35 साल तक की महिलाएं कर सकती हैं आवेदनफिरोजाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में खाली पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. विभाग द्वारा इसके लिए आयु सीमा 18 से 35 साल तक रखी गई है. इसके अलावा आवेदक रिक्त पद की ग्राम पंचायत या वार्ड की निवासी होनी चाहिए. आवेदक का छह माह पुराना आय प्रमाण होना चाहिए. जाति और मूलनिवास भी होना जरूरी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख दो दिसंबर है.
Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 23:07 IST