लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा युवक, वकील से बोला- ‘शादी रचानी है’, नाम पढ़ते ही मची भागमभाग, दौड़ती आती पुलिस – Muslim boy went to jaunpur court with Hindu Girl to register marriage secretly Advocate got stunned to read name became stamped like situation

admin

गेस्ट हाउस में बताया करता हूं शाल का बिजनेस, अचानक पहुंची पुलिस तो खुला राज

Last Updated:February 27, 2025, 23:04 ISTJaunpur Latest News : जौनपुर दीवानी कोर्ट में एक युवक लड़की के साथ कोर्ट में मैरिज के लिए पहुंचा था. दोनों चुपके से वकील के पास पहुंचे. वकील ने उनसे पूछताछ करना शुरू किया गया. जैसे ही दोनों ने अपने नाम बताए कोर…और पढ़ेंजौनपुर दीवानी कोर्ट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ कोर्ट में मैरिज के लिए पहुंचा.जौनपुर. जौनपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जौनपुर दीवानी कोर्ट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ कोर्ट में मैरिज के लिए पहुंचा था. ‘लव जिहाद’ के शक में वकीलों का गुस्सा भड़क उठा. इस दौरान युवक को पकड़कर पिटाई कर दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लड़का-लड़की जब कोर्ट मैरिज करने वकील के पास पहुंची तो लोगों को संदेह हुआ. जब उनसे पूछताछ करना शुरू किया गया. देखते ही देखते कोर्ट परिसर में हल्ला मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक-युवती को थाने ले गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. लड़की के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दिया है कि उसके बेटी का ब्रेनवॉश कर और बहला-फुसलाकर कर शादी करने के लिए लड़का दबाव बनाकर लाया था. उधर लड़के खिलाफ जिले के सराय ख्वाजा थाना मे केस दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस कैमरे पर बताने से बचती नजर आई.

जौनपुर जिला कोर्ट परिसर में मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की चोरी छिपे शादी करने पहुंचे थे. लगभग 28 वर्षीय युवक सलमान जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके साथ एक 24 साल की लड़की पहुंची थी. किसी को शक न हो दोनों ने शादी के दस्तावेज तैयार कराने के लिए एक वकील से संपर्क किया. जैसे ही वकील ने नाम पढ़ा और उन लोगों का आधार कार्ड का मिलान किया तो पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.

मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’

वकीलों ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है. गुस्से में आए कुछ वकीलों ने युवक को पकड़कर पिटाई कर दिया. वकीलों का आक्रोश को देख वहां से युवक भागने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी जोड़े को हिरासत में लेकर थाने पर पहुंची. पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को सलमान नाम का लड़का ब्रेनवॉश कर उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का दबाव बना रहा है. उनकी बेटी भी परिवार का विरोध करते हुए शादी करने के लिए तैयार है. युवक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

महाकुंभ के समापन पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दी सीएम योगी को बधाई, बोले- ‘लेकिन मुझे दुख है कि..’

युवती के पिता ने बताया, ‘हम लोगों को जैसे ही पता चला तो कोर्ट आए हैं. अब लड़के के परिजन लड़की पर दबाव डाल रहे हैं. लड़का कसम खा रहा था कि वो ऐसी हरकत नहीं करेगा लेकिन अब शादी की बात सामने आ रही है. प्रेम-प्रसंग दो साल से चल रहा है. जब से हमें पता चला तो हमने बेटी को समझाया लेकिन उसका ब्रेनवॉश कर दिया गया है.’

ट्रेन में टिकट चेक कर रहा था TT, अचानक आई GRP, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, जवाब सुनते ही मची भगदड़!

लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद जौनपुर पुलिस भी दोनों प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी हिअ. तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन मे जुटी हुई है.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 23:01 ISThomeuttar-pradeshलड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा युवक, वकील से बोला- ‘शादी रचानी है’, नाम पढ़ते ही…

Source link