Real Madrid won spanish football league: रियाल मैड्रिड (Real Madrid) ने अपना दबदबा जारी रखते हुए शनिवार को एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा (La Liga) में रिकार्ड 35वां खिताब अपने नाम सुनिश्चित किया. मैड्रिड से ज्यादा इस खिताब को किसी भी दूसरी टीम ने नहीं जीता है.
रियल ने किया कमाल
खिलाड़ी और कोच मैच समाप्त होने के बाद भी सैंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में जीत का जश्न मनाते रहे. इसके बाद उन्होंने होटल में जश्न मनाया. रियाल मैड्रिड (Real Madrid) इसी मैदान पर बुधवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण का मैच खेलेगा. पहले चरण के बाद वह 3-4 से पीछे चल रहा है.
#NewCoverPic pic.twitter.com/jCWM1iQ8bq
— Real Madrid C.F. (@realmadriden) April 30, 2022
#CAMPEON35 pic.twitter.com/5JvES3A8cj
— Real Madrid C.F(@realmadriden) April 30, 2022
The Three Musketeers #CAMPEON35 pic.twitter.com/JbQ92UD0sf
— Real Madrid C.F. (@realmadriden) April 30, 2022
अब दूसरे टूर्नामेंट पर नजरें
एस्पेनयोल पर जीत से रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने दूसरे नंबर पर काबिज सेविला पर 17 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. सेविला ने शुक्रवार को कैडिज से 1-1 से ड्रा खेला था. रियाल मैड्रिड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से 18 अंक आगे हो गया है.
अब केवल चार दौर के मैच होने बाकी हैं और कोई भी अन्य टीम रियल मैड्रिड (Real Madrid) की बराबरी तक नहीं पहुंच पाएगी.
Source link