WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में खिताबी जंग के लिए फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से टेस्ट सीरीज में मात देकर रास्ता साफ किया. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाने के बाद पाकिस्तान का भी सूपड़ा साफ किया. चूंकि अब कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है तो अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कंगारू टीम को साफ चैलेंज दिया है.
ऑस्ट्रेलिया को हराना बाएं हाथ का खेल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. दूसरे टेस्ट में 10 विकेट की जीत के बाद उन्होंने सुपर स्पोर्ट्स से कहा, ‘इसमें अभी काफी समय है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा मौका आपको इसके लिए तैयार कर देता है.’
उलटफेर करने की फिराक में अफ्रीका
उन्होंने आगे कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत करते हैं. हम जानते हैं कि वे हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है.’
ये भी पढ़ें.. 18 पारी और 17.64 औसत… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रेडार में शुभमन गिल, पूर्व सेलेक्टर ने साधा निशाना
कब होगा WTC Final?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा. अफ्रीकी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अभी श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है. 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.