लॉकडाउन ने बदल दी जिंदगी…टाइम पास के लिए बनाई चॉकलेट, अब बना बड़ा कारोबार, हो रही लाखों की कमाई

admin

लॉकडाउन ने बदल दी जिंदगी...टाइम पास के लिए बनाई चॉकलेट, अब बना बड़ा कारोबार, हो रही लाखों की कमाई



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. यूपी के लखनऊ के एक कपल ने कोविड-19 (COVID-19) के दौरान चॉकलेट बिजनेस में कदम रखा था. आज चॉकलेट के 20 से ज्यादा फ्लेवर लोगों का दिल जीत रहे हैं. इस कपल की कहानी एक साधारण घरेलू एक्सपेरिमेंट से शुरू हुई था. दरअसल उनके बच्चे को चॉकलेट खाना बहुत पसंद था.

बहरहाल, लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताते हुए अंकित भाटिया और नेहा भाटिया ने चॉकलेट बनाने का एक्सपेरिमेंट किया था. उनके परिवार ने इसे खूब पसंद किया. इसके बाद इस कपल ने अपने आसपास के लोगों को चॉकलेट का स्वाद चखाया और लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. इसी के साथ इन्हें चॉकलेट का बिजनेस करने का आइडिया आया. धीरे-धीरे इस कपल ने अपने चॉकलेट के फ्लेवर्स की संख्या बढ़ाते हुए 20 से ज्यादा तक पहुंचा दी.

बच्चों को कैंडी चोको खूब पसंदअंकित भाटिया के मुताबिक, वैसे तो चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है, लेकिन किसी का बर्थडे या कोई फेस्टिवल हो तो ज्यादातर लोग एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. हमारा गुलकंद फ्लेवर और टूटी फ्रूटी चॉकलेट बड़ों को खूब भाती है. साथ ही बच्चों को कैंडी चोको खूब पसंद आती है. यही नहीं, इस कपल ने अपना काम ऑनलाइन भी डाल दिया है. लोग दूर-दूर से चॉकलेट के ऑर्डर देते हैं.  इससे अच्‍छी कमाई हो रही है. खासकर दिवाली के समय तो बिजनेस लाखों रुपये तक पहुंच जाता है.

20 से अधिक फ्लेवर और सबके अलग-अलग रेटहर चॉकलेट फ्लेवर का रेट अलग अलग है. जैसे कुछ 2 पीस के चॉकलेट की कीमत 40 रुपये है, तो कुछ के 2 पीस की कीमत 60 रुपये है. आप इनके चॉकलेट को ऑनलाइन भी मंगवा सकते है. ऑर्डर करने के लिए वेबसाइट Chocodip.in पर जाना होगा. वहां से आप अपने टेस्ट के हिसाब से चॉकलेट मंगवा सकते. जबकि डिलीवरी ऑल ओवर इंडिया हो जाएगी.

कैसे पहुंचे दुकान आप भी अगर चॉकलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपको चोको डिप, 268 चंद्रलोक अलीगंज, लखनऊ आना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या फिर कैब से आसानी से पहुंच सकते है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9650797142 और 9451819208 पर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Lucknow news, Startup Idea, Success StoryFIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 14:56 IST



Source link