02 एएमयू में ही मौजूद सर सैयद हाउस में सर सैयद अहमद खान के जीवन से जुड़ी कई चीजें आज भी सुरक्षित रखी गई हैं. इस सर सैयद हाउस में उनकी छड़ी, उनका सोफा, उनकी घड़ी, और उनके पढ़ने की टेबल सहित कई अन्य चीजें मौजूद हैं, जो उनके जीवन से जुड़ी हैं. इन्हें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा बाहर के लोग भी देखने के लिए आते हैं.