क्या सीमा हैदर भी जाएगी पाकिस्तान? भारत सरकार के फैसले से सचिन मीणा की उड़ गई नींद, क्या कहते हैं एक्सपर्ट – will seema haider have to leave india after After Pahalgam Terror Attack Modi govt cancelled current visas sachin Meena know What expert said

admin

सुप्रीम कोर्ट के जजों को अब पहलगाम जाना चाहिए, रिटायर्ड जनरल ने ऐसा क्यों कहा?

Last Updated:April 23, 2025, 23:05 ISTSeema Haider News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए मोदी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है. सवाल …और पढ़ेंSeema Haider News Hindi : क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा? सोशल मीडिया पर बहस नोएडा. केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में बड़ी कटौती की है. सिंधु जल संधि स्थगित कर दिया है. अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई कड़े फैसले किए हैं. भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा?

दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अबू बकर सब्बाक के मुताबिक, ‘सभी पाकिस्तानी नागरिकों को हर हाल में भारत को छोड़ना ही पड़ेगा ऐसे हालात में सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि ऐसा करना आसान नहीं है. दरअसल, राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह सीमा हैदर को भारत में रहने की इजाजत दे या नहीं. एक और तथ्य ध्यान रखने योग्य यह है कि सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है. सचिन से उसका एक बच्चा भी है. ऐसे में यूपी सरकार की प्रतिकूल रिपोर्ट आने पर ही सीमा हैदर पर कार्रवाई होगी.’

अब सबकी निगाहें सरकार के अगले कदम पर है. इधर, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर यह भी लिख रहे हैं, ‘सीमा हैदर को पाकिस्तान शायद ही जाना पड़े. पहली वजह यह बताई जा रही है कि भारत सरकार ने वीजा रद्द करने की बात कही है जबकि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते देश में आई थी. वीजा लेकर नहीं. दूसरी बात यह है कि सीमा हैदर भारतीय नागरिक सचिन की पत्नी बन चुकी हैं और सचिन से एक बच्चा भी है. सीमा हैदर की नागरिकता और अवैध प्रवास को लेकर मामला कोर्ट में विचारधीन है. ऐसे में उस पर कार्रवाई फिलहाल नहीं होगी.’
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 23:05 ISThomeuttar-pradeshसीमा हैदर भी जाएगी पाकिस्तान? भारत सरकार के फैसले से सचिन मीणा की उड़ी नींद

Source link