आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी गई. संजू सैमसन को फॉर्म में होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका नहीं दिया गया. संजू सैमसन ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक ठोके थे. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो उसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है.
क्या संजू सैमसन को ले डूबी ये बड़ी चूक?
माना जा रहा है कि संजू सैमसन की एक चूक ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर करवाने में बड़ा रोल निभाया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने संजू सैमसन की आलोचना करते हुए खुलासा किया कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने एसोसिएशन को अपनी अनुपलब्धता के बारे में केवल ‘एक-लाइन टेक्स्ट’ के साथ सूचित किया था.
सामने आया नया मामला
संजू सैमसन की अनुपस्थिति के बारे में बोलते हुए जयेश जॉर्ज ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि संजू सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर रखा गया. उन्हें विजय हजारे टीम में शामिल न किए जाने का कारण यह था कि उन्होंने एक लाइन का संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह 30 सदस्यीय ट्रेनिंग कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हम सभी को लग रहा था कि वह टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि वह हमारे व्हाइट-बॉल कप्तान हैं और उन्होंने SMAT सीजन में भी टीम की अगुवाई की थी.’
जयेश जॉर्ज ने संजू सैमसन को लगाई लताड़
जयेश जॉर्ज ने कहा, ‘इसलिए हमने आगे बढ़कर टीम का ऐलान किया और बाद में उन्होंने संदेश भेजा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. चाहे वह संजू सैमसन हो या कोई और खिलाड़ी, केसीए के पास एक नीति है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि संजू सैमसन को टीम में आने के लिए किसी ट्रेनिंग कैंप की आवश्यकता नहीं है, लेकिन क्या केरल की टीम ऐसी है कि वह तभी आ सकता है और प्रतिनिधित्व कर सकता है जब उसका मन करे? सैमसन भारतीय टीम में कैसे पहुंचे? यह केवल केसीए के माध्यम से ही संभव हुआ. इसका मतलब यह नहीं है कि आप केवल तभी केरल की टीम में शामिल हो सकते हैं जब आपका मन करे.’
संजू सैमसन अब कब खेलेंगे मैच?
इस बीच संजू सैमसन को 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह ध्रुव जुरेल के साथ टीम में शामिल दो विकेटकीपरों में से एक हैं. सीरीज का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और तीसरा 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम टी20 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.