लखनऊ/देहरादून. लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद से राजनैतिक सरगरमी तेज हो गई है. कांग्रेस में मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी. इसमें उत्तराखंड की शेष सीटों पर उम्मीदवार तय किये जायेंगे. साथ ही यूपी के उम्मीदवारों पर भी कांग्रेस मंथन करेगी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है.
कांग्रेस का आज दिल्ली में सुबह साढ़े दस बजे से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी मुख्यालय में सुबह कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक शुरू हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, रेवंत रेड्डी, सुखविंदर सुक्खू, अंबिका सोनी समेत तमाम नेता बैठक में पहुंचे. इस दौरान घोषणा पत्र पर भी मंथन किया गया. वहीं शाम को यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की सीटों पर भी मंथन होगा. इसके लिए केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी.
गांव-गांव जाकर नोट गिनते थे कर्मचारी, सबको बताते थे लुभाने वाली स्कीम, गायब हुए तो इंतजार करती रही महिलाएं
आज तय होंगे उम्मीदवार, घोषणा कलउत्तराखंड में कांग्रेस शेष दो सीटों पर मंथन करेगी. बैठक में हरिद्वार, नैनीताल सीटों पर उम्मीदवार तय किये जायेंगे. इसके अलावा यूपी की 17 सीटों पर भी उम्मीदवारों को लेकर मंथन होगा. इन 17 सीटों में सबसे अहम रायबरेली और अमेठी है. यहां से इस बार राहुल और प्रियंका के चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है. इसको लेकर इन दोनों सीटों के कई कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने राहुल-प्रियंका को यूपी की परंपरागत सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लेगी, वहीं घोषणा कल कर सकती है.
अप्रैल में होगी वोटिंगगौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. आगामी 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड में पहले चरण में ही चुनाव होने हैं. हालांकि अभी तक यहां की दो सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 12:07 IST
Source link